सीनियर सिटीजन की हुई मौज, अब सभी बैंक में मिलेगी अधिक ब्याज दर, देखें सभी बैंकों की लिस्ट ब्याज के साथ

Senior Citizen Fixed Deposit Interest Rates 2024 : देश के किसी भी बैंक में सीनियर सिटीजन अगर अपने पैसे को सावधि जमा खाते (Fixed Deposit Account) निवेश करता है तो उसको हमेशा ही अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। मौजूदा समय में निवेश पर कम से कम 6.50 फीसदी से लेकर के 8.25 फीसदी तक ब्याज दरों का लाभ मिलने लग रहा है।

भारतीय स्टेट बैंक से लेकर के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक और इंडसइंड बैंक आदि सभी इस समय अपनी 1 साल से लेकर के 5 साल वाली सावधि जमा योजना (FD Scheme) में निवेश करे पर अधिक ब्याज दरों का लाभ सीनियर सिटीजन को दे रहे है। चलिए जानते है की कौन से बैंक में निवेश करने के बाद में कितनी ब्याज दरों का लाभ मिलने वाला है।

Senior Citizen Fixed Deposit में मिलने वाले लाभ

वरिष्ठ नागरिक के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने के बाद में बहुत सारे लाभ भी मिलते है। सावधि जमा योजना (Fixed Deposit Scheme) में वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन की अवधी से लेकर के 10 साल की अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करने का मौका मिलता है। वरिष्ठ नागरिक जमा भी अपने पैसे को किसी भी बैंक की सावधि जमा योजना (Fixed Depisit Scheme Account) में निवेश करते है तो उनको बैंकों की तरफ से एक्सट्रा ब्याज दर दी जाती है। मौजूदा समय में ये ब्याज दरें 0.25 फीसदी से लेकर के 0.65 फीसदी तक एक्स्ट्रा मिल रही है।

इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज की गणना भी कुछ बैंकों की तरफ से मासिक, छमाही या फिर वर्षित के आधार पर दी जा रही है। सीनियर सिटीजन को सावधि जमा योजना (FD Scheme Account) में अपने पैसे को निवेश करने के बाद में 1 लाख 50 हजार रूपए तक के निवेश पर आयकर की धारा 80C के तहत आयकर में कटौती का लाभ भी मिलता है।

Senior Citizen Fixed Deposit Bank Interest Rate List 2024

देश के जितने भी बैंक है उन सभी मेंवरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को निवेश करने पर अधिक ब्याज दरों (Extra Interest Rate) का लाभ दिया जा रहा है जिनसे 8.25 फीसदी तक का अधिकतम लाभ मिलने लग रहा है। यहां निचे देखिये की कौन से बैंक की तरफ से कितनी ब्याज दर दी जा रही है।

बैंक का नाम 1 साल से लेकर 2 साल से कम 2 साल और 3 साल से कम 3 साल और 5 साल से कम 5 साल से 10 साल तक 
भारतीय स्टेट बैंक7.30 फीसदी7.25 फीसदी7 फीसदी6.50 फीसदी
पंजाब नैशनल बैंक7.60 फीसदी7.80 फीसदी7.30 फीसदी7.30 फीसदी
एचडीएफसी बैंक7.10 फीसदी7.65 फीसदी7.50 फीसदी7.75 फीसदी
डाकघर6.90 फीसदी7.00 फीसदी7 फीसदी7.50 फीसदी
एक्सिस बैंक7.60 फीसदी7.60 फीसदी7.60 फीसदी7.75 फीसदी
आईसीआईसीआई बैंक7.65 फीसदी7.50 फीसदी7.50 फीसदी7.50 फीसदी
बैंक और बड़ौदा7.35 फीसदी7.75 फीसदी7.15 फीसदी7.50 फीसदी
कैनरा बैंक7.35 फीसदी7.35 फीसदी7.30 फीसदी7.20 फीसदी
बैंक ऑफ़ इंडिया7.00 फीसदी7.25 फीसदी7 फीसदी6.50 फीसदी
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया7.25 फीसदी7.00 फीसदी7.00 फीसदी7.00 फीसदी
सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया7.25 फीसदी7.50 फीसदी7.00 फीसदी6.75 फीसदी
यस बैंक6.85 फीसदी8.25 फीसदी8 फीसदी7.75 फीसदी
बंधन बैंक7.75 फीसदी7.75 फीसदी7.75 फीसदी6.60 फीसदी
आईडीएफसी बैंक8.00 फीसदी7.75 फीसदी7.50 फीसदी7.50 फीसदी
इंडियन ओवरसीज बैंक7.20 फीसदी7.30 फीसदी7 फीसदी7 फीसदी
इंडियन बैंक6.80 फीसदी7.20 फीसदी6.75 फीसदी6.60 फीसदी
इंडसइंड बैंक8.25 फीसदी8.00 फीसदी8.00 फीसदी8.00 फीसदी
आईडीबीआई बैंक7.30 फीसदी7.00 फीसदी7 फीसदी6.75 फीसदी
कोटक महिंद्रा बैंक7.70 फीसदी7.65 फीसदी7.60 फीसदी6.70 फीसदी
करूर वयस्य बैंक7.40 फीसदी7.40 फीसदी7 फीसदी6.65 फीसदी

सीनियर सिटीजन को FD Scheme में मिलने वाले लाभ

वरिष्ठ नागरिकों को सावधि जमा खाते (Fixed Deposit Account) में अपने पैसे निवेश करने के बाद में निवेश पर जोखिम बहुत ही कम रहता है। फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश किये गए पैसे पर किसी भी प्रकार से बाजार के उतारचढाव का कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधि जमा योजना में ब्याज दरें भी सिथिर रहती है और किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं होता है।

सावधि जमा खाते (FD Scheme) में वरिष्ठ नागरिक अधिक ब्याज दरों का लाभ ले सकते है फिर चाहे उन्होंने अपने पैसे को किसी बैंक की सावधि जमा योजना में निवेश किया हो या फिर डाकघर की सावधि जमा योजना में निवेश किया हो। समय पर पूरा रिटर्न मिलता है।

सीनियर सिटीजन सावधि जमा योजना में कैसे निवेश कर सकते है?

वरिष्ठ नागरिक अपने पैसे को सावधि जमा योजना में कभी भी और किसी भी बैंक में आसानी के साथ में निवेश कर सकते है। मौजूदा समय में तो बहुत से बैंकों की तरफ से ऑनलाइन निवेश करने का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा आप अगर ऑनलाइन सावधि जमा खाते को खोलने या फिर निवेश करने में दिक्क्तों का सामना कर रहे है तो आप किसी भी बैंक में जाकर भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते है।

वरिष्ठ नागरिक सावधि जमा योजना में अगर निवेश करना चाहते है तो उनकी आयु कम से कम 60 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा जिन सीनियर सिटीजन की आयु 80 साल से अधिक हो जाती है उनको देश के कुछ बैंकों की तरफ से सुपर सीनियर सिटीजन में गणना की जाती है और उनको अधिक ब्याज दरों का लाभ भी दिया जाता है।

Leave a Comment