Post Office Best Scheme – अगर आप निवेश के जरिये अपने आने वाले भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते है लेकिन आपके पास में हर महीने सैलरी के अलावा निवेश करने के लिए पैसे नहीं है तो आपको अब चिंता करने की जरुरत नहीं है। आप अपनी सैलरी से ही अब हर महीने थोड़ा सा पैसा बचाकर इस स्कीम में निवेश कर सकते है।
डाकघर की इस स्कीम को आवर्ती जमा खाता योजना या फिर आरडी स्कीम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्कीम में 5 साल की अवधी तक अगर आप हर महीने कुछ पैसे जमा करते है तो आपको रिटर्न के समय में एक बहुत बड़ा अमाउंट मिल जाता है जिससे आप आसानी के साथ में अपने कुछ जरुरी कार्यों को पूरा कर सकते है। चलिए जानते है की इस स्कीम में निवेश कैसे करना होगा और आपको कितने जमा करने पर कितना पैसा रिटर्न के समय में मिलने वाला है।
Post Office RD Scheme Calculation
डाकघर की और से अपनी इस खास स्कीम में ग्राहकों को हर महीने निवेश करने का मौका दिया जा रहा है। स्कीम में हर महीने न्यूनतम 500 रूपए जमा किये जा सकते है और अधिकतम निवेश की अगर बात करें तो इस स्कीम में अधिकतम की सीमा निर्धारित नहीं की गई है जिसके चलते आप जितने चाहे उतने रूपए इस स्कीम में निवेश कर सकते है।
डाकघर की ये स्कीम नौकरी करने वालो के लिए बहुत खास हो चुकी है क्योंकि इस स्कीम में काफी तगड़ा ब्याज भी दिया जा रहा है और समय पर पुरे ब्याज के साथ में रिटर्न का लाभ भी गारण्टी के साथ में मिलता है। इस समय अगर आप इस स्कीम में निवेश करते है तो आपको डाकघर की और से दोस्तों 6.7 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का लाभ दिया जानें वाला है।
निवेश के नियम और तरीका
डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी जरुरी है और साथ में उसका भारत का नागरिक होना भी जरुरी है। किसी भी बाहरी देश के नागरिक को डाकघर की इस स्कीम में निवेश करने का मौका नहीं दिया जाता है। स्कीम में निवेश करने के लिए डाकघर में जाना होता है और साथ में आपको अपनी पहली क़िस्त का भुगतान भी करना होता है। ये सब होने के बाद में डाकघर आपको आरडी स्कीम की पासबुक आपको दे देता है जिसमे आपके हर महीने निवेश का पूरा विवरण रहता है।
1500 के निवेश की गणना
डाकघर की आरडी स्कीम में आप हर महीने निवेश कर सकते है ये तो हमने आपको बता दिया लेकिन आपको बता दें की अगर आप हर महीने अपनी सैलरी से 1500 रुपया बचाकर निवेश करते है तो आपका 5 साल की अवधी में कुल निवेश 90 हजार का हो जाता है। दोस्तों आपको इस 90 हजार के निवेश पर डाकघर की तरफ से कुल ₹1,07,050 रिटर्न दिया जाता है और इसमें आपको ₹17,050 ब्याज से कमाई होती है।
2000 महीना की गणना
आरडी स्कीम में आप 2 हजार का निवेश हर महीने करते है तो आपका इस स्कीम में 5 साल के दौरान कुल निवेश 1 लाख 20 हजार का हो जाता है और इस निवेश पर आपको जब 5 साल पुरे होते है तो ₹1,42,732 रिटर्न डाकघर की और से दिया जाता है। इस रिटर्न में आपको ₹22,732 केवल ब्याज से अर्जित की गई राशि प्राप्त होती है।