SBI Best Scheme – आज के दौर में जब निवेश की बात आती है, तो लोग अपने पैसे को सुरक्षित रखने और बेहतर रिटर्न पाने के लिए सरकारी योजनाओं की ओर रुख करते हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है एसबीआई (SBI) की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम। यह योजना न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि निवेशकों को टैक्स बचाने और अच्छे ब्याज का लाभ उठाने का मौका भी देती है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इस स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है और आसानी के साथ में अपने आने वाले भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान कर सकता है। भारत सरकार के द्वारा इस स्कीम को संचालित किया जाता है और सरकार इसमें काफी तगड़ी ब्याज दर नागरिकों को प्रदान कर रही है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से।
SBI PPF स्कीम क्या है?
एसबीआई पीपीएफ स्कीम भारत सरकार द्वारा समर्थित एक लम्बी समय अवधी की निवेश योजना है। इसे Public Provident Fund Act, 1968 के तहत पेश किया गया था। यह योजना 15 साल की लॉक-इन अवधि के साथ आती है जहां निवेशकों को उनके निवेश पर एक निश्चित ब्याज मिलता है। इसके साथ ही यह योजना आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी देती है। इस स्कीम में एक साल में कम से कम 500 रूपए का निवेश किया जा सकता है जिसको ग्राहक 12 किस्तों में चुकता कर सकते है । इसके अलावा इस स्कीम में एक साल में अधिकतम 1 लाख 50 हजार का निवेश किया जा सकता है।
SBI PPF स्कीम में निवेश करने के फायदे
भारतीय स्टेट बैंक की पीपीएफ योजना में निवेश करने के बहुत सारे लाभ मिलते है। इसमें निवेश पर धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है और यह योजना 15 साल की अवधि के लिए होती है जिसे 5 साल के ब्लॉक्स में बढ़ाया भी जा सकता है। आप अपने पीपीएफ खाते पर जरुरत पड़ने पर लोन का लाभ भी ले सकते है। वर्तमान में SBI PPF पर सरकार द्वारा निर्धारित ब्याज दर लागू होती है जो काफी तगड़ी ब्याज दर होती है और लोगों को काफी अधिक रिटर्न इसमें मिल जाता है।
SBI PPF में निवेश कैसे करें और कितना ब्याज मिलता है?
एसबीआई में पीपीएफ खाता खोलना बेहद आसान है। आप इसे एसबीआई की शाखा में जाकर या ऑनलाइन YONO ऐप के जरिए खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है। मौजूदा समय में इस स्कीम में निवेश करने पर ब्याज दर 7.1% प्रति वर्ष (चक्रवृद्धि ब्याज) है जो सरकार द्वारा हर तिमाही अपडेट की जाती है। इस समय जो ब्याज दर दी जा रही है वो 31 दिसंबर 2024 तक के लिए लागु है।
हर महीने ₹1500 निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा?
अगर आप हर महीने ₹1500 का निवेश करते हैं तो 15 साल बाद आपको करीब ₹4,88,185 का रिटर्न मिलेगा। इसमें आपकी कुल जमा राशि ₹2,70,000 होगी जबकि ब्याज के रूप में ₹2,18,185 का फायदा होगा।
हर महीने ₹2000 निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा?
अगर आप ₹2000 महीने का निवेश करते हैं, तो 15 साल में आपका कुल रिटर्न करीब ₹6,50,913 होगा। इसमें आपकी निवेश की राशि ₹3,60,000 और ब्याज ₹2,90,913 होगा।