Post Office Recurring Deposit Scheme – डाकघर की आरडी (Recurring Deposit) स्कीम पुरे भारत की एक लोकप्रिय बचत योजना है जो नियमित मासिक निवेश के जरिए ग्राहकों को अच्छा रिटर्न प्रदान करती है। यह स्कीम उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो कम जोखिम में अपनी बचत को सुरक्षित तरीके बढ़ाना चाहते हैं। डाकघर आरडी स्कीम न केवल छोटे निवेशकों के लिए आदर्श बन चुकी है बल्कि यह ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले हर वर्ग के लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने का एक माध्यम भी है।
डाकघर में जाकर के इस स्कीम में आसानी के साथ में निवेश किया जा सकता है और अभी काफी कुछ बदलाव होने के बाद में आप हर महीने अपने आरडी खाते में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से निवेश कर सकते है। चलिए जानते है की आखिर ये आरडी स्कीम क्या है और इसमें कैसे निवेश किया जाता है। दोस्तों आर्टिकल बहुत ही खास होने वाला है इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरुरत पढ़ना है।
क्या है पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम?
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम एक आवर्ती जमा योजना है जिसमें ग्राहक हर महीने एक निश्चित राशि जमा कर सकते हैं। इस स्कीम का कार्यकाल आमतौर पर 5 साल का होता है जिसे आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस आरडी पर 6.7% की वार्षिक ब्याज दर दी जा रही है। ब्याज का यह दर तिमाही आधार पर कंपाउंड होती है जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलता है। स्कीम में केवल 500 रूपए महीना जमा करके भी आप अपने निवेश को जारी रखा सकते है। इसके अलावा अधिकतम निवेश की सिमा इस स्कीम में लागु नहीं की गई है।
डाकघर आरडी में निवेश के नियम
डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश करने के लिए कुछ नियम भी बनाये गए है और इन नियमों के हिसाब से ही आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है। इस स्कीम में न्यूनतम निवेश की सिमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा आपको इस स्कीम में 5 साल की अवधी के लिए निर्धारित करना होगा। समय पर आपको किस्तों का भुगतान करना होगा नहीं तो आपको पेनल्टी देनी होगी। दोस्तों इसके अलावा इस स्कीम में आप हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करके भी एक दिन काफी बड़ा अमाउंट अपने भविष्य के लिए जमा कर सकते है।
पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश कैसे करें?
डाकघर की आरडी स्कीम में खाता खुलवाना बहुत ही सरल है। आप अपने क्षेत्र के डाकघर में जाकर के इस स्कीम में निवेश कर सकते है। जब भी आप खाता खुलवाने के लिए जाते है तो आपको अपने साथ में कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, पते का प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लेकर जाना है। इसके बाद में आपको डाकघर में इस स्कीम में निवेश करने के लिए फार्म भरना होगा। अपने दस्तावेजों की प्रतिलिपि को आपको साथ में लगाना है और फार्म जमा कर देना है। इसके साथ ही आप हर महीने जो पैसा जमा करना है उसकी पहली क़िस्त भी आपको जमा कर देनी है। आपको आरडी स्कीम का खाता खुलने और शुर होने पर खाते की पासबुक दे दी जाती है।
500 के निवेश की गणना
डाकघर की आरडी स्कीम में अगर आप हर महीने केवल 500 रूपए का निवेश करना कहते है तो आप कर सकते है। इसमें आपका 5 साल में कुल निवेश ₹30,000 का हो जायेगा और आपको 5 साल के बाद में डाकघर की तरफ से कुल ₹33,071 का रिटर्न मिलेगा। इस रिटर्न में आपको ब्याज के रूप में ₹3,071 अतिरिक्त मिल जाते है।
1000 हजार महीना निवेश करने की गणना
चलिए दोस्तों अब बात कर लेते है 1000 रूपए महीना डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश करने की। दोस्तों अगर आप हर महीने डाकघर की आरडी स्कीम में 1000 रूपए का निवेश करेंगे तो आपका 5 साल में कुल निवेश ₹60,000 का होने वाला है। 5 साल के बाद में आपको डाकघर की तरफ से ₹66,142 रिटर्न दिया जाता है। इस रिटर्न में आपको ₹6,142 ब्याज के रूप में मिलते है।
दोस्तों पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम एक सुरक्षित और भरोसेमदं निवेश है और ये खासकर उन लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन है को लोग छोटा छोटा निवेश करके अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षति करना चाहते है। इसमें गारंटी के साथ में रिटर्न मिलता है तथा हर महीने आप केवल 100 रूपए से भी शुरुआत कर सकते है।
महत्वपूर्ण सलाह: निवेश से पहले योजना की सभी शर्तों और ब्याज दरों को ध्यानपूर्वक समझ लें। निवेश से पहले योजना के जानकर से या फिर अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें।