Post Office Recurring Deposit Scheme (CAS India) – डाकघर की ये योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो लोग एकमुश्त निवेश नहीं कर सकते और हर महीने कुछ पैसा निवेश करना चाहते है। डाकघर की ये स्कीम हर महीने निवेश करने का विकल्प देती है जिसके चलते कोई भी नागरिक अपनी छोटी छोटी बचत को एक बड़े अमाउंट में बदल सकता है।
डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने न्यूनतम 500 रूपए का निवेश किया जा सकता है और अधिकतम इसमें कितना भी अमाउंट आप निवेश कर सकते है। चलिए जानते है की कैसे आप डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते है और कैसे आप इस स्कीम में अपनी छोटी छोटी बचत को एक दिन बड़ा अमाउंट बना सकते है।
Post Office Recurring Deposit Scheme
डाकघर की इस स्कीम को इस समय की पॉपुलर स्कीम भी कहा जा सकता है क्योंकि लोगों को इस स्कीम में निवेश करना काफी अधिक पसंद है। इस स्कीम में भारत का नागरिक निवेश कर सकता है जिसकी आयु 18 वर्ष की या फिर इससे अधिक की है। इसके अलावा स्कीम में निवेश करने के लिए आपको डाकघर में जाना होगा और वहां पर अपना खाता इस स्कीम में ओपन करवाना होगा।
डाकघर में आपको आरडी स्कीम खाते के लिए फॉर्म भरना है और उसके साथ में आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र तथा हाल ही के दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी लगाने है। फॉर्म जमा करने के बाद में आपको पहले महीने की क़िस्त के पैसे जमा करने है और फिर आपको डाकघर की और से आरडी स्कीम की पासबुक बनाकर दे दी जाती है। आगे की किस्तों का भुगतान आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से कर सकते है।
पोस्ट ऑफिस आरडी में कितना ब्याज दिया जाता है?
डाकघर वैसे तो अपनी सभी बचत योजनाओं में काफी अच्छी ब्याज दर देता है और इस स्कीम में भी सही ब्याज दर ग्राहकों को मिल जाती है। आप अगर इस स्कीम में निवेश करते है तो आपको निवेश करने के समय में डाकघर में जाकर के पहले ब्याज दरों की जानकारी लेनी चाहिए क्योंकि स्कीम में हर 3 महीने में ब्याज दरों में बदलाव होता रहता है। इस समय जब ये आर्टिकल लिखा जा रहा है तो इस समय डाकघर अपनी आरडी स्कीम में 6.7 फीसदी की दर से आपको ब्याज का लाभ मिलने वाला है।
Post Office RD में 500 रूपए महीना की गणना
डाकघर की आरडी स्कीम में वैसे तो आप 500 रूपए से लेकर के अधिकतम कितना भी पैसा जमा कर सकते है लेकिन अगर आप केवल 500 रूपए महीना ही जमा करते है तो भी आका एक साल का निवेश 6 हजार का होगा और 5 साल की अवधी के लिए अगर आप स्कीम को चलाते है तो आपका 5 साल में कुल निवेश 30 हजार का हो जायेगा।
आपके इस 30 हजार पर डाकघर की तरफ से 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ देकर के आपको 5 साल के बाद में कुल ₹35,681 रिटर्न दिया जाने वाला है। इस रिटर्न में आपके निवेश का पैसा भी शामिल होता है और साथ में आपको जो ब्याज मिलता है वो भी शामिल होता है। वैसे इसमें ब्याज का पैसा ₹5,681 मिलता है।