पोस्ट ऑफिस की आरडी (Recurring Deposit) योजना आज के समय में नौकरी पेशा लोगों के लिए बहुत ही अच्छी स्कीम साबित हो रही है और इस स्कीम में आप सच में काफी मोटा पैसा कमाई कर सकते है। बहुत ही अच्छी स्कीम है ये और इसमें आप हर महीने भी पैसे को निवेश कर सकते है।
इस समय अगर आप इसमें खाता खुलवाते है तो आपको 6.7% की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल के बाद में काफी अच्छा पैसा मिलने वाला है। इस स्कीम में आपको 5 साल तक हर महीने पैसे जमा करने है और पैसे कितने जमा करने है ये आपके ऊपर ही डिपेंड करता है। ये स्कीम इसलिए भी काफी पसंद की जाती है क्योंकि इसमें आपको हर महीने थोड़े थोड़े निवेश पर ही एक दिन काफी तगड़ा अमाउंट मिल जाता है।
डाकघर की इस योजना में निवेश के बाद में आपका पूरा पैसा सुरक्षित रहता है और साथ में जैसे ही मच्योरिटी का समय आता है तो आपको तुरंत बैंक खाते में पूरा पैसे भेज दिए जाते है। चलो इस आर्टिकल में आपको इस स्कीम की पूरी जानकारी दे देते है ताकि निवेश से पहले आपको पता चल सकते की कैसे क्या करना है।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम क्या है?
पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना एक मंथली जमा खाता योजना है जिसमें आप हर महीने एक निश्चित राशि जमा करते हैं। इस योजना की अवधि 5 साल की होती है जिसे आवश्यकता पड़ने पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इसमें मिनिमम ₹10 प्रति माह से निवेश शुरू किया जा सकता है। अधिकतम आप कितना भी पैसा इस स्कीम में जमा कर सकते है जिसकी कोई भी लिमिट नहीं है।
निवेश कैसे किया जाता है?
आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना में निवेश कर सकते हैं। हर महीने तय राशि को अपने खाते में जमा करना होता है। यह जमा आप मैन्युअल तरीके से या ऑटो-डेबिट सिस्टम के जरिए कर सकते हैं। योजना की अवधि पूरी होने के बाद आपको निवेश राशि पर मिले ब्याज के साथ रकम मिलती है।
निवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज़
जब आप स्कीम में निवेश करने के लिए डाकघर में जाओगे तो आपको खाता खुलवाने के लिए कुछ अपने डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ने वाली है क्योंकि बिना डॉक्यूमेंट के आपका खाता इस योजना में नहीं खोला जायेगा। इसलिए देखिये कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आपको जरुरत पड़ने वाली है।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र (जैसे वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
- एड्रेस प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश के नियम
आरडी स्कीम में निवेश करने के लिए डाकघर ने कुछ आसान से नियम बनाये है ताकि नियमों के अनुसार निवेश किया जा सके। देखिये कौन कौन से नियम इस योजना का लाभ लेने के लिए डाकघर की तरफ से इनको लागु किया गया है।
- हर महीने कम से कम 10 रूपए आपको जमा करना होगा और 10 के गुणांक में अधीकतम कितना भी पैसा जमा कर सकते है।
- जो भी पैसा जमा करते है वो पैसा आपको ब्याज के साथ में 5 साल बाद वापस मिलता है।
- केवल भारत का रहने वाला नागरिक ही निवेश कर सकता है।
- निवेश के लिए आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी जरुरी है।
- समय पर क़िस्त नहीं भरने पर आपको पेनल्टी देनी पड़ सकती है और खाते को बंद भी किया जा सकता है।
हर महीने ₹500 या ₹1000 जमा करने पर कितनी राशि मिलेगी?
अगर आप हर महीने ₹500 जमा करते हैं तो आपको स्कीम में जो ब्याज दर मिल रही है उसके हिसाब से गणना करने पैसा वापस मिलने वाला है। देखिये कितने रूपए वापस मिलेंगे
- ब्याज दर : 6.7%
- अवधि: 5 साल (60 महीने)
- 5 साल बाद आपको लगभग ₹34,528 मिलेंगे।
- आपकी तरफ से कुल जमा : ₹30,000
- ब्याज से कुल कमाई : ₹4,528
अगर आप हर महीने ₹1000 जमा करते हैं तो भी आपको जो ब्याज दर दी जाती है वो वही रहने वाली है जो 500 रूपए के निवेश पर आपको दी गई थी। लेकिन निवेश अधिक है तो आपको मच्योरिटी पर रिटर्न भी अधिक मिलेगा और ब्याज से कमाई भी अधिक होगी। देखिये कितना लाभ आपको मिलने वाला है।
- ब्याज दर: 6.7%
- अवधि: 5 साल (60 महीने)
- 5 साल बाद आपको लगभग ₹69,056 मिलेंगे।
- आपकी तरफ से कुल जमा : ₹60,000
- ब्याज से कुल कमाई : ₹9,056
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम मौजूदा समय में काफी तगड़ा रिटर्न देने वाली स्कीम बंद चुकी है और ये योजना उन लोगों के लिए काफी अच्छी है जो लोग अपने हर महीने के वेतन से कुछ पैसे बचाकर निवेश करना चाहते है। आप आसानी के साथ में थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करके एक दिन एक बड़ी रकम जुटाने में कामयाब हो सकते है।