नई दिल्ली, 16 जून 2024: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज करते हैं? इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कम करते हैं, लेकिन कॉलिंग पर खर्च करते हैं? तो फिर आपके लिए ये खबर है।
आज हम आपको Airtel, Jio, Vi (Vodafone Idea) और BSNL के उन सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे जिनमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एसएमएस और डेटा का भी लाभ मिलेगा। सभी लोग अब चाहते है की उनको किफायती दरों पर बेहतरीन सुविधाओं वाले रिचार्ज प्लान मिल जाए तो फिर देखिये यहां आगे इस आर्टिकल में की आपके लिए कौन सी कंपनी का कौन सा रिचार्ज प्लान बेस्ट होने वाला है।
Vi (Vodafone Idea) Latest Recharge Plan
- सबसे सस्ता: ₹155
- क्या मिलेगा: अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डेटा, 300 SMS, 24 दिनों की वैलिडिटी
Airtel Latest Recharge Plan
- सबसे सस्ता: ₹155 (ऑफर में मिल सकता है ₹143)
- क्या मिलेगा: अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डेटा, 300 SMS, 24/28 दिनों की वैलिडिटी
BSNL Latest Recharge Plan
- सबसे सस्ता: ₹99
- क्या मिलेगा: अनलिमिटेड कॉलिंग, 17 दिनों की वैलिडिटी
- अन्य विकल्प: ₹147 – अनलिमिटेड कॉलिंग, 10GB डेटा, 30 दिनों की वैलिडिटी
Jio Latest Recharge Plan
- सबसे सस्ता: ₹155
- क्या मिलेगा: अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा, 300 SMS, 28 दिनों की वैलिडिटी
कौन सा प्लान है आपके लिए बेस्ट?
यह आपके कॉलिंग पैटर्न और डेटा इस्तेमाल पर निर्भर करता है की कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट होने वाला है। ये जरुरी नहीं होता की जो प्लान किसी व्यक्ति विशेष के लिए काफी फायदे वाला है तो फिर वो दूसरे लोगों के लिए भी फायदे वाला है। ये आपकी जरूरतों के हिसाब से तय किया जाता है की आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट होने वाला है।
कम कॉलिंग और कम डेटा की जरुरत है तो BSNL ₹99 वाला प्लान आपके काम आएगा और अगर अधिक कॉलिंग और कम डेटा की आपको जरुरत है तो फिर आके लीये Vi ₹155 वाला प्लान बेस्ट होने वाला है। अगर आप अधिक कलिंग करते है तो आपको फिर Jio ₹155 वाला प्लान लेना ही फायदे वाला होगा क्योंकि इसमें जी भरके बातें आप कर सकते है। इसके अलावा आपको डेटा के साथ अच्छी कॉलिंग का मजा लेना है तो फिर Airtel ₹155 वाला प्लान (अगर ऑफर में मिले) आपके काम का होने वाला है।
Airtel ने हाल ही में अपना ₹199 वाला रिचार्ज प्लान ₹179 में उपलब्ध कराया है। इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा Jio ने भी अपना ₹149 वाला रिचार्ज प्लान ₹139 में उपलब्ध करा दिया है। इसमें 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं।
ये सभी प्रीपेड प्लान हैं और रिलीज की तारीख और क्षेत्र के आधार पर प्लान और कीमतें बदल सकती हैं। इसलिए आपको सभी ग्राहकों को रिचार्ज करने से पहले अपनी पसंद के टेलीकॉम ऑपरेटर की वेबसाइट या ऐप पर लेटेस्ट ऑफर चेक करें। इसके बाद में ही आप रिचार्ज करने के बारे में विचार करें।