Aaj Sone Ka Bhav : महीने के दूसरे दिन सोना गिरा धड़ाम से, अब एक तोला सोना मिलेगा सस्ते में, जमकर होगी खरीदारी

by Kunal Bibhuti
Today's Gold Price: On the second day of the month, gold fell sharply, now one tola of gold will be available cheaply, there will be a lot of buying

Today Gold Price – पिछले कुछ समय से सोने के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली है। अभी शादियों का सीजन शुरू नहीं हुआ है लेकिन सभी लोग सोने के सस्ता होने की वजह से अब खरीदारी कर रहे है। खरीदारी के बीच में सोने के दामों का अचानक से कम होना सभी के लिए बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

हालांकि कल के दामों के हिसाब से देखा जाए तो सोने के दामों (Gold Price) में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है लेकिन चांदी के दामों की बात करें तो इसमें काफी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी में लगभग 1 हजार रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से गिरावट देखने को मिली है। चलिए जानते है की आज देश के कुछ बड़े शहरों में सोने का भाव क्या चल रहा है। 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का भाव यहां देखने वाले है।

आज का सोने का भाव

आज 2 जून रविवार को सोने के दामों में सर्राफा मार्किट (Gold Market) में कोई ज्यादा असर नहीं देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजार में एक तो तेज गर्मीं की वजह से पहले ही कोई हलचल देखने को नहीं मिल रही है और लोग खरीदारी करने के लिए बाजार में नहीं आ रहे है। इसके साथ ही अभी शादियों का सीजन (Marriage) नहीं है इसके चलते डिमांड भी कम है और यही वजह है की ज्यादा हलचल अभी सोने के भाव में देखने को नहीं मिल रही है। यहां निचे देखिये देश के कुछ बड़े शहरों में आज का सोने का भाव (Aaj Ka Sone Ka Bhav) क्या है।

आज का सोने का भाव प्रति 10 ग्राम

शहर18 कैरेट22 कैरेट24 कैरेट
दिल्ली55,90066,65072,700
मुंबई56,40067,10073,200
कोलकाता55,50066,20072,300
चेन्नई56,00066,70072,800
जयपुर55,70066,40072,500
पटना55,20065,90072,000
अहमदाबाद55,60066,30072,400
कानपुर55,40066,10072,200
चंडीगढ़55,80066,50072,600
बंगलौर56,30067,00073,100
नागपुर55,70066,40072,500
पुणे56,20066,90073,000
सूरत55,60066,30072,400
गुरुग्राम55,90066,65072,700

सोने का भाव कैसे तय होता है?

सोए के भाव को कई प्रकार की कारण प्रभावित करते है जिनमे अंतरराष्ट्रीय बाजार, भारतीय रुपया, मांग और आपूर्ति के साथ साथ में सरकारी नीतियां, मुद्रास्फीति, राजनीतिक अस्थिरता और प्राकृतिक आपदाएं भी शामिल होती है। इन सभी के अनुसार सोने के भाव को तय किया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमते लंदन बुलियन मार्केट और COMEX में वायदा अनुबंधों की कीमतों के अनुसार तय की जाती है लेकिन भारत में सोने के दामों को भारतीय रुपया, मांग और आपूर्ति के अलावा और भी कई कारणों से निर्धारित किया जाता है। जब भी भारत का रुपया कमजोर होता है तो सोने का आयत करना काफी महंगा हो जाता है जिसकी वजह से भी कीमतों में असर होता है।

इसके अलावा सोने की डिमांड का भी इस पर काफी असर होता है। गहनों, निवेश और धार्मिक उद्देश्यों के लिए सोने की मांग कितनी है इसका सीधा सीधा असर सोने के दामों को प्रभावित करता है।

घर बैठे मोबाइल से सोने का भाव कैसे पता करें?

अगर आप घर बैठे सोने के भाव को जानना चाहते है तो इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन से 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी है और कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर एक SMS के जरिये आज का सोने का भाव बता दिया जाता है। इसके अलावा आप ibja की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट करके आज का सोने और चांदी का तजा भाव क्या चल रहा है इसकी जानकारी ले सकते है।

You may also like

Leave a Comment