डाकघर ने हमेशा से ही अपने ग्राहकों को अपनी बचत योजनाओं में अधिक ब्याज दर का लाभ दिया है। और लोगों को डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश करना पसंद भी है क्योंकि डाकघर की तह से उनको निवेश पर सुरक्षा देने के साथ साथ मे अधिक ब्याज के साथ मे समय पर पूरा रिटर्न का लाभ जो दिया है।
आज भी जब जमाना काफी मॉडर्न हो चुका है और कदम कदम पर आपको कोई ना कोई बैंक देखने को मिल जायेगा लेकिन फिर भी डाकघर बैंकिंग सिस्टम से काफी आगे चल रहा है। डाकघर ने शुरू से ही देश के कोने कोने में अपनी पहुंच बनाई है और जहां आपको बैंक नही मिलेगा वहां डाकघर मिल जायेगा।
डाकघर देश के लोगों के लिये बहुत सारी बचत योजनाओं को चला रहा है जिनमे पोस्ट ऑफिस सावधि जमा खाता, आवर्ती जमा खाता, मंथली इनकम स्कीम, सुकन्या समर्द्धि योजना, किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ओर किसान विकास पत्र आदि प्रमुख है। ये सभी योजनाएं भारत सरकार और डाकघर के द्वारा मिलकर संचालित की जाती है।
डाकघर की एक स्कीम मौजूद समय में आपको 22 लाख रुपये तक केवल 5 साल में जमा करने का मौका देती है जिसमे आपका निवेश काफी कम होता है। चलिये जानते है कि आखिर कौन सी स्कीम में निवेश करके हम 22 लाख रुपये का फंड मैच्योरिटी पर प्राप्त कर सकते है।
पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा खाता योजना (RD Scheme)
डाकघर की तरफ से चलाई जा रही अपनी आवर्ती जमा खाता योजना को रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के नाम से भी जाना जाता है और इस स्कीम में 5 साल की अवधि के लिये निवेश किया जाता है। ये निवेश आप मंथली इंस्टॉलमेंट में करते है। यानी हर।महीने थोड़ा थोड़ा करके आप एक बड़ा अमाउंट जमा कर पाते है। ये स्कीम नौकरी करने वाले लोगों के लिये या फिर अपनी दुकान या छोटा मोटा बिज़नेस करने वालों के लिये सालों से वरदान की तरह काम कर रही है।
डाकघर की इस स्कीम में निवेश करने के लिये आयु सीमा 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिये लेकिन इस स्कीम में अगर कोई 10 वर्ष या इससे अधिक आयु का बच्चा निवेश करता है तो उसको भी निवेश का अधिकार डाकघर ओर भारत सरकार की तरफ से दिया जाता है। बच्चों के खाते को उनके अभिभावकों के द्वारा मैनेज किया जाता है।
इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इस स्कीम में आप 500 रुपये महीना से भी अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है और अधिकतम आप चाहे उतने पैसे इस स्कीम में निवेश कर सकते है। अधिकतम निवेश के लिये किसी भी प्रकार की कोई सीमा निर्धारित नही की गई है।
पोस्ट ऑफिस RD Scheme में ब्याज दर
डाकघर की आवर्ती जमा खाता योजना में ग्राहकों को काफी अच्छा ब्याज दिया जाता है जिसकी वजह से आने वाले 5 साल में उनके निवेश की राशि काफी बढ़ौतरी के साथ मे वापस मिलती है। डाकघर इस स्कीम में पहले 6.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ देता था तो अब इसमें बढ़ौतरी की गई है।
बढ़ौतरी के बाद में इस स्कीम में 6.7 फीसदी की दर से ग्राहकों को ब्याज का लाभ दिया जाता है। 6.7 फीसदी सालाना की ब्याज दर के हिसाब से आपको आने वाले समय मे आपके द्वारा निवेश की गई राशि पर तगड़ा रिटर्न मिलता है।
डाकघर की सभी स्कीम में मिलता है इतना ब्याज
डाकघर की तरफ से आज के समय में जितनी भी स्कीम चलाई जा रही है उनमे भी डाकघर काफी अच्छा ब्याज ग्राहकों को देता है। यहां निचे देखिये की डाकघर की तरफ से कौन सी स्कीम में कितनी ब्याज दर का लाभ ग्राहकों को इस समय दिया जा रहा है।
- Post Office Savings Account (SB) : 4.0% per annum on individual / joint accounts
- National Savings Recurring Deposit Account (RD) : 6.7 % per annum (quarterly compounded)
- National Savings Time Deposit Account (TD) : Interest 6.9% to 7.5 % annually but calculated quarterly
- National Savings Monthly Income Account (MIS) : 7.4 % per annum payable monthly.
- Senior Citizens Savings Scheme Account (SCSS) : 8.2% per annum
- Public Provident Fund Account (PPF) : 7.1 % per annum (compounded yearly).
- Sukanya Samriddhi Account (SSA) : 8.2% Per annum
- National Savings Certificates (NSC) : 7.7 % compounded annually but payable at maturity.
- Kisan Vikas Patra (KVP) : 7.5 % compounded annually
डाकघर की ये जितनी भी बचत योजनाएं हैइनमे भारत का कोई भी नागरिक अपने पैसे को निवेश कर सकता है और लाभ ले सकता है। सभी स्कीम में कुछ थोड़े बहुत नियम लागु किये गए है जिनमे निवेश की सिमा और आयु सिमा आदि शामिल है।
22 लाख कैसे मिलेंगे
डाकघर की आरडी स्कीम में अगर आप 5 साल की अवधी के बाद में 22 लाख रूपए का रिटर्न लेना चाहते है तो आपको इस स्कीम में हर महीने 31 हजार का निवेश करना होगा। 31 हजार का निवेश हर महीने करने पर आपकी तरफ से 5 साल के दौरान इस स्कीम में कुल 18 लाख 60 हजार का निवेश किया जायेगा।
आपके निवेश की गई राशि पर 5 साल के बाद में आपको ₹3,52,341 ब्याज का मिलता है और आपको मच्योरिटी के समय में डाकघर की तरफ से कुल ₹22,12,341 दिए जाते है। यानि की आपके निवेश की राशि पर आपको सीधे सीधे ₹3,52,341 का मुनाफा होने वाला है।
निवेश कैसे करेंगे
डाकघर की इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको डाकघर में जाना होगा और वहां जाकर इस स्कीम में अपना अकाउंट खुलवाना होगा। अकाउंट खुलवाने के बाद में आप इस स्कीम में हर महीने निवेश कर सकते है और डाकघर की तरफ से मिलने वाले अधिक ब्याज दर का लाभ ले सकते है।
खाता खुलवाने के लिए आपको डाकघर में अपने जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र आदि देने होते है और इसके अलावा आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भी देनी होती है।