गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में भयंकर आग लग गई जिसके चलते 24 लोग जिन्दा जल गए है। इसके अलावा अभी तक 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। जलकर मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल है। आग इतनी भयानक लगी है की किसी को समझ में ही नहीं आ रहा की बचाव कार्य कैसे किया जाए।
प्रशासन के अनुसार जो लोग जलकर मर चुके है वो इतनी बुरी तरह से जले है की उनकी शिनाख्त करना भी मुश्किल हो चुका है। बताया जा रहा है की प्रशासन की तरफ से सभी मरने वालों का डीएनए टेस्ट कराया जायेगा और उससे सभी की शिनाख्त का कार्य पूरा किया जाने वाला है। मौजूदा समय में जब आग पर लगभग काबू पा लिया गया तो प्रशासन की तरफ से ये नहीं बताया जा रहा है की अभी कितने लोग और अंदर मौजूद है और कितने लोगों की और अभी मौत की पुष्टि होनी बाकि है।
3 घंटे में आग पर काबू
गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में लगी इस भाषण आग से प्रशासन ने 3 घंटे की लगातार कड़ी मेहनत के बाद में काबू पाया गया है। आग बहुत भयानक लगी थी जिसकी बजह से किसी को बचने का मौका ही नहीं मिला और इसकी वजह से अभी तक 24 लोगों के जिन्दा जलकर मरने की पुष्टि प्रशासन की तरफ से की जा चुकी है।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार आग इतनी जल्दी फ़ैल गई थी की किसी को समझ में ही नहीं आया की हुआ क्या है। महज कुछ ही सेकंड में चरों और आग लग गई थी। कुछ लोगों का कहना है की गेमिंग जोन के अंदर मौजूदा समय में रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था और हो सकता है की आग भी उस के चलते लगी हो। रिपेयरिंग का कार्य चलने के कारण गेमिंग जोन के अंदर बहुत सारे प्लाई बोर्ड के टुकड़े और बहुत सारी लकड़ियां वहन पड़ी हुआ थी। लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है।
शाम के 5.30 बजे लगी भीषण आग
मौजूदा समय में तो अभी तक 24 लोगों के जिन्दा जलने की खबर प्रशासन की तरफ से दी गई है लेकिन इसी के साथ में उनका कहना है की मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। आग आज शाम के समय करीब 5.30 बजे लगी जिसमे मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल है। प्रशासन की तरफ से इस आग पर 3 घंटे में काबू कर लिया गया है।