SBI Public Provident Fund Scheme – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा बैंक होने के अलावा देश का एक प्रतिष्ठित सरकारी बैंक भी है जिस पर देश के करोड़ों लोगों का भरोसा है। आज भी देश के ज्यादातर लोग SBI Bank की बचत योजनाओं में ही सबसे अधिक निवेश करते है क्योंकि उनको अच्छे से मालूम है की इस बैंक में उनके द्वारा किया गया निवेश पूर्ण रूप से सुरक्षित है और साथ में उनको मच्योरिटी का लाभ भी समय पर मिलेगा।
देश के लोगों के ऐसी भरोसे को एसबीआई बैंक ने भी कायम रखा है और लोगों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन बचत योजनाओं को चलाया जा रहा है ताकि उनमे निवेश करने के बाद में ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से अपनी पीपीएफ स्कीम में भी ग्राहकों को काफी अधिक लाभ दिया जा रहा है। इसलिए चलिए जानते है की अगर SBI PPF Scheme में आप 20 हजार सालाना का निवेश करते है तो आपको बैंक की तरफ से मच्योरिटी पर कितना रिटर्न दिया जायेगा। चलिए इसकी पूरी गणना करते है।
एसबीआई पीपीएफ स्कीम क्या है?
सबसे पहले तो आपको ये जानना लेना अनिवार्य है की जिस पीपीएफ स्कीम में आप निवेश करने वाले है वो स्कीम क्या है। देखिये पीपीएफ स्कीम को भारत सरकार ने शुरू किया था और आज भी भारत सरकार इसका सञ्चालन कर रही है। देश के सभी अधिकृत बैंकों के अलावा डाकघर में भी आप पीपीएफ स्कीम में अपना खाता खुलवाकर निवेश कर सकते है। सभी जगह पर आपको एक बराबर ब्याज दर और एक बराबर लाभ प्रदान किये जाते है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम एक लम्बी समय अवधी वाली बचत योजना है जिसमे आपको काफी तगड़ी ब्याज दर का साथ में कम्पाउंडिंग का लाभ भी मिल जाता है। ऐसी के चलते आपको मच्योरिटी के समय में काफी अधिक लाभ भी मिलता है। इस स्कीम में ग्राहक सालाना या फिर तिमाही, छमाही और मंथली आधार पर भी पैसा का निवेश कर सकते है। देश का कोई भी नागरिक इस स्कीम में अपने पैसे को निवेश कर सकता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कौन कौन निवेश कर सकता है?
स्टेट बैंक की पीपीएफ स्कीम में देश का कोई भी नागरिक अपने पैसे को निवेश कर सकता है। निवेश के लिए वैसे तो आयु सिमा को 18 वर्ष या फिर इससे अधिक तय की गई है लेकिन 10 साल या फिर इससे अधिक आयु का बच्चा भी इस स्कीम में अपने नाम से खाता खुलवा सकता है और निवेश कर सकता है। बच्चे के खाते पर सेविंग अकाउंट में जो ब्याज दर दी जाती है उसके अनुसार ही ब्याज दर का लाभ मिलेगा लेकिन जब बच्चा के आयु 18 वर्ष की हो जाती है तो फिर पीपीएफ में मिलने वाले सभी लाभों को वो ले सकता है।
पीपीएफ में कितना ब्याज मिलता है?
आप देश के किसी भी वित्तीय संस्थान में निवेश करेंगे तो आपको सभी जगह पर पीपीएफ में एक बराबर ही ब्याज दरों का लाभ मिलने वाला है क्योंकि इस स्कीम में ब्याज दरों का निर्धारण भारत की केंद्र सरकार के द्वारा किया जाता है । इसलिए इस समय सभी ग्राहकों को पीपीएफ में निवेश करने के बाद में 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
इसके अलावा आपको एक बात का और ध्यान रखना होगा की इस स्कीम में आपको चक्रवर्धी ब्याज दर का लाभ दिया जाता है और इसके चलते आपका पैसा काफी तेजी के साथ में ग्रो करता है। इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रूपए सालाना का निवेश कर सकते है। अधिकतम निवेश की भी सिमा को निर्धारित किया गया है और आप अधिकतम एक साल में इस स्कीम में 1 लाख 50 हजार रूपए का निवेश कर सकते है।
पीपीएफ में निवेश कैसे करेंगे?
भारतीय स्टेट बैंक की पीपीएफ स्कीम में आज के समय में निवेश करना बहुत ही सरल हो चुका है और आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन खाता खुवाकर अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है। ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए आप के पास में पहले से एसबीआई का सेविंग खाता होना जरुरी है क्योंकि उसी खाते से हर महीने आपके निवेश की राशि का भुगतान होना है। इसके अलावा आप इस स्कीम में बैंक में सीधे जाकर ऑफलाइन खाता भी खुलवा सकते है। इसके लिए आपको अपने कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट अपने साथ में लेकर जानें होंगे जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और स्थाई निवास प्रमाण पत्र आदि।
20 हजार सालाना जमा पर कितना रिटर्न मिलेगा?
एसबीआई बैंक की पीपीएफ स्कीम में अगर आप सालाना 20 हजार का निवेश कर रहे है तो आपको सबसे पहले तो ये ध्यान रखना है की ये निवेश आपको आने वाले 15 साल तक करना होगा। इसके अलावा आपको 15 साल में 20 हजार महीने के हिसाब से कुल ₹3,00,000 का निवेश करना होगा। इस निवेश की राशि पर आपको 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ दिया जायेगा। 15 साल की अवधी पूरी होने के बाद में बैंक की तरफ से आपको कुल ₹5,42,428 रिटर्न दिया जानें वाला है जिसमे 3 लाख तो आपने निवेश किया था वो शामिल होगा और बाकि का ₹2,42,428 आपको ब्याज से होने वाली कमाई का पैसा शामिल होता है।