बेटी की पढाई और शादी की चिंता ख़त्म, बेटी को मिलेंगे ₹64,65,739 इस नई सरकारी स्कीम में, जानें डिटेल

by Priyanshi Rao
Best Sarkari Scheme For Daughters

Best Sarkari Scheme For Daughters – आज के समय में सभी माता पिता ये चाहते है की उनकी बिटिया रानी खूब पढ़े लिखे और अपने पैरों पर खड़ी हो जाये तथा साथ में उसकी शादी धूम धाम से हो सके। इसके लिए माता पिता जिंदगी भर जो तोड़ मेहनत करते है और अपनी खून पसीने की कमाई से एक एक पैसा जोड़कर बिटिया के सभी सपने पुरे करने की कोशिश करते है।

लेकिन आपको बता दें की भारत की केंद्र सरकार की तरफ से एक ऐसी स्कीम की शुरू किया है जिसमे आपका काम बहुत ही आसान हो जाता है और साथ में बिटिया के भविष्य के लिए आपने जो भी सपने देखे हैं वो सभी सपने आसानी के साथ में पुरे होते है। इस स्कीम में बिटिया की पढाई और शादी दोनों के ही खर्चों को आसानी के साथ में पूरा किया जा सकता है।

माता पिता को अपनी बेटी के नाम से इस स्कीम में खाता खुलवाना होता है और उसमे निवेश करना होता है। आपको बता दें की आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए जो एक एक पैसा जोड़ रहे है उनको अगर इस सरकारी स्कीम में निवेश करेंगे तो आपकी बेटी को आने वाले समय में लाखों रूपए का रिटर्न मिलता है।

साथ में आप आसानी के साथ में उसकी अच्छी पढाई करवा सकते है और धूम धाम से शादी कर सकते है। तो फिर चलिए आपको इस सरकारी स्कीम के बारे में डिटेल में आज जानकारी दे देते है ताकि आपको किसी भी प्रकार का कोई संदेह ना रहे और आसानी के साथ में आप अपनी बेटी के भविष्य को उज्जवल कर सकें।

बेटियों के लिए बेस्ट सरकारी स्कीम

भारत की केंद्र सरकार की और से देश की सभी बेटियों के लिए सुकन्या समर्द्धि योजना नाम से एक स्कीम को चलाया गया है जिसमे अभिभावकों को 15 साल की समय अवधी के लिए निवेश करना होता है और इसके 6 साल बाद यानि की स्कीम के शुरू करने के 21 साल के बाद में स्कीम की मच्योरिटी का समय होता है।

सरकार की तरफ से बेटियों को काफी अच्छा रिटर्न का लाभ दिया जाता है जो की मौजूदा समय में मिलने वाली 8.2% ब्याज दर से गणना करने के बाद में दिया जाता है। इसके अलावा इस स्कीम में निवेश करने के बहुत सारे फायदे भी है जिनकी चर्चा इसी आर्टिकल में हम करने वाले है।

सुकन्या समर्द्धि योजना में निवेश करने के फायदे

भारत सरकार ने इस स्कीम को शुरू किया है तो सोच समझ कर और हर तरीके से इसमें बेटियों को फायदा मिले इसकी पूरी गणना करने के बाद ही शुरू किया है। इस स्कीम में बेटियों को 18 साल की आयु होने पर स्कीम में निवेश की गई राशि का 50% पैसा निकलने की अनुमति दी जाती है ताकि बेटी की अच्छे से उच्चा शिक्षा करवाई जा सके।

इसके अलावा जब बेटी की शादी की आयु होती है तब भी आप इस स्कीम में निवेश की गई बाकि की रकम को शादी के खर्चों के लिए निकाल सकते है ताकि बेटी की शादी धूम धाम से की जा सके। इसके अलावा आपको बता दें की अभिभावकों को इस स्कीम में निवेश करने के बाद में भारत सरकार की तरफ से आयकर में छूट का लाभ भी दिया जाता है।

सुकन्या समर्द्धि योजना में निवेश के नियम क्या क्या है?

अगर आप अपनी बेटी के नाम से इस स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की इस स्कीम में केवल 10 वर्ष की आयु तक की बेटियों के नाम से ही खाता खुलवाया जा सकता है। इसलिए अगर आपकी बेटी की आयु अभी 10 वर्ष है या फिर इससे कम है तो आप खाता खुलवाकर उसमे निवेश कर सकते है।

इसके अलावा आपको ये भी ध्यान रखना होगा की सरकार की तरफ से एक परिवार से केवल दो बेटियों को ही स्कीम में खाता खुलवाने की अनुमति देती है। लेकिन इसमें एक नियम और भी लागु किया है जिसके तहत अगर किसी परिवार में एक बेटी का जन्म हुआ है और उसके बाद में जुड़वां बेटियों का जन्म हो जाता है तो फिर इस केस में तीनों बेटियों को सुकन्या समर्द्धि योजना में निवेश करने की अनुमति दी जाती है।

सुकन्या समर्द्धि योजना में आप एक साल में कम से कम 250 रूपए निवेश कर सकते है और अधिकतम आप एक साल में इस स्कीम में 1 लाख 50 हजार का निवेश कर सकते है। स्कीम में निवेश करने की अवधी 15 साल की होती है और 21 वर्ष पुरे होने पर आप सभी को सरकार की तरफ से मच्योरिटी का लाभ दिया जाता है।

सुकन्या समर्द्धि योजना में निवेश कैसे होता है?

इस योजना में निवेश करना बहुत ही आसान है और आप किसी भी अधिकृत बैंक में जाकर के या फिर डाकघर में जाकर के अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते ह। खाता खुलवाने के लिए आपको बेटी के जन्म के सभी डॉक्यूमेंट देने होंगे और साथ में अभिभावकों को भी डॉक्यूमेंट देने होते है। निवेश की राशि आप न्यूनतम और अधिकतम में से या फिर इनसे बीच में किसी भी राशि का चुनाव कर सकते है।

₹64,65,739 का लाभ बेटियों को कैसे मिलेगा?

इस आर्टिकल का ये सबसे मुख्य सवाल है क्योंकि बेटियों को ₹64,65,739 का रिटर्न कौन माता पिता नहीं दिलवाना चाहता है? सभी को बेटियों से प्यार होता है और सभी चाहते है की उनकी बेटी की शादी और पढाई दोनों ही अच्छे से हो सके। आप सभी को इस स्कीम से अगर बेटियों को ₹64,65,739 का रिटर्न दिलवाना है तो हर साल इस स्कीम में 1 लाख 40 हजार का निवेश करना होगा।

हर साल में 1 लाख 40 हजार का रिटर्न आप करते है तो आपका 15 साल की अवधी में कुल निवेश इस स्कीम में ₹21,00,000 का होने वाला है। इस पैसे पर सरकार की तरफ से तगड़ी ब्याज दर के साथ में रिटर्न दिया जाता है। 21 वर्ष पुरे होने के बादमे बेटियों को इस स्कीम में ₹64,65,739 का रिटर्न दिया जाता है जिसमे आपके द्वारा निवेश की गई राशि भी शामिल होती है। इस निवेश पर बेटियों को सीधे सीधे ₹43,65,739 का ब्याज मिल जाता है।

You may also like

Leave a Comment