SSY Account : थोड़ा सा पैसा निवेश करने के बाद में बेटी को मिलेंगे ₹55,42,062 केवल इतने साल में

by Priyanshi Rao
Sukanya Samriddhi Yojana Account

Sukanya Samriddhi Yojana Account – आज के समय में भारत सरकार की तरफ से बेटियों के भविष्य को लेकर एक से बढ़कर एक योजनाओं को चलाया जा रहा है और सभी योजनाओं में बेटियों को अधिक से अधिक लाभ देने की कोशिश की जा रही है। ये सभी योजनायें बेटियों के आने वाले भविष्य के लिए काफी जरुरी है और इनसे बेटियों के भविष्य को सुनहरा और उज्जवल किया जा सकता है।

भारत सरकार की तरफ से अपनी एक योजना में बेटियों की पढाई और शादी की चिंता से अभिभावकों को मुक्ति देने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना में बेटी के नाम से खाता खुलवाकर अभिभावकों के द्वारा निवेश किया जाता है जिससे बेटियों के पढाई के खर्चे और उनकी शादी के खर्चों को पूरा किया जाता है। बेटी के इस खाते पर सरकार की तरफ से काफी तगड़ी ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ भी दिया जाता है। चलिए जानते है की बेटी के इस खाते में निवेश करने के क्या क्या नियम है और कैसे आप कुछ ही सालों के अंदर बेटी को 55 लाख रूपए की मालकिन बना सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के नियम क्या क्या है?

सुकन्या समृद्धि खाता (SSY Account) योजना में अगर आप बेटी के नाम से खाता खुलवाना चाहते है तो आपको बता दें की भारत की सरकार की तरफ से इसमें कुछ नियम बनाये गए है और उन्ही नियमों के तहत आप इस योजना में बेटी का खाता खुलवा सकते है। इस योजना में खाता खुलवाने के लिए बेटी की अधिकतम आयु 10 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा एक परिवार में केवल दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है।

इसके अलावा आपको बता दें की बेटी के नाम से इस खाते में अभिभावकों को 15 साल की अवधी तक निवेश करना होता है और स्कीम की मच्योरिटी की अवधी 21 साल की है। यानि की 15 साल के बाद में 6 साल तक आपको कोई निवेश नहीं करना होता और बेटियों को भारत सरकार की तरफ से तगड़ी ब्याज दी जाती है। इस स्कीम में कम से कम 250 रूपए सालाना निवेश करने होते है और अधिकतम एक साल में आप 1 लाख 50 हजार का निवेश इस खाते में कर सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कैसे होता है?

सुकन्या समृद्धि खाता (SSY Account) योजना में अगर आपको बेटी के नाम से खाता खुलवाना है और निवेश करना है तो इसके लिए आप देश की किसी भी अधिकृत बैंक में या फिर डाकघर में जाकर के खाता खुलवा सकते है। डाकघर में खाता खुलवाने के बाद में आप हर महीने डाकघर में जाकर मैन्युअल तरीके से निवेश कर सकते है। लेकिन अगर आप बैंक में खाता खुलवाते है तो आप हर महीने या फिर सालाना ऑनलाइन तरीके से इसमें निवेश कर सकते है।

खाता खुलवाने के लिए आप बैंक में जा सकते है या फिर डाकघर में जा सकते है। डाकघर में जानें के बाद में आपको फार्म भरकर इस योजना में बेटी के नाम से खाता खुलवाना होगा। इसमें आपको बेटी के जन्म के डॉक्यूमेंट देने होंगे और साथ में आपके भी दस्तावेज और फोटो इसके लिए देने होंगे। खाता खुलवाने के बाद में आप अपनी इच्छा से कितने भी रूपए हर महीने निवेश कर सकते है। उदाहरण के लिए इस साल आपने केवल 10 हजार का निवेश किया है तो अगली साल में आप इससे कम या फिर इससे अधिक रूपए भी इसमें जमा कर सकते है।

पढाई और शादी के लिए मिलेगा लाभ

इस योजना में निवेश करने के बाद में जब बेटी की आयु 18 वर्ष की हो जाती है तो भारत की सरकार की तरफ से उसकी पढाई के लिए योजना में जमा किये गए कुल पैसे में से 50 फीसदी पैसे निकलने की अनुमति दी जाती है। इसके अलावा आप बेटी की शादी के समय में भी पैसा की निकासी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको बेटी की शादी होने के डॉक्यूमेंट देने होंगे।

कैसे मिलेंगे ₹55,42,062 रूपए

सुकन्या समृद्धि खाता (SSY Account) योजना में निवेश करने के बाद में बेटी को अगर आप ₹55,42,062 रूपए की मालकिन बनाना चाहते है तो आपको इस स्कीम में हर साल ₹1,20,000 का निवेश करना होगा। इस ₹1,20,000 को आप किस्तों में हर महीने के हिसाब से भी भुगतान कर सकते है। इसके बाद में आपके द्वारा जो हर साल में ₹1,20,000 का निवेश किया जाता है इसको अगर आप अगले 15 साल तक लगातार करते है तो बेटी के खाते में आपकी तरफ से कुल ₹18,00,000 का निवेश हो जाता है।

इस निवेश पर सरकार की और से बेटी को 8.2% के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जाता है। जब स्कीम की मच्योरिटी का समय यानि की 21 वर्ष पुरे हो जाते है तो बेटी को सरकार की तरफ से कुल ₹55,42,062 रिटर्न दिया जाता है। इसमें आपके द्वारा निवेश की गई राशि को अगर निकाल देते है तो भी बेटी को सीधे सीधे ₹37,42,062 ब्याज के जरिये प्राप्त होते है। लेकिन आपको ये ध्यान रखना होगा की ये राशि तभी मिलेगी जब बेटी की पढाई और शादी के लिए आपने निकासी नहीं की है। अगर आपने निकासी कर ली है तो फिर रिटर्न की राशि कम हो जाएगी।

You may also like

Leave a Comment