80 हजार जमा करने पर मिलेंगे 55 लाख रूपए, SBI Bank की इस स्कीम ने दिल जीत लिया

Written by Kunal Bibhuti

Published on:

SBI PPF Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की तरफ से अपनी पीपीएफ स्कीम (Public Provident Fund Scheme) में निवेश करने पर अब काफी अधिक ब्याज दरों का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसलिए ये स्कीम इस समय में काफी पॉपुलर ही रही है और लोग इसमें निवेश को लेकर काफी अधिक रूचि दिखा रहे है।

इस स्कीम में लम्बे समय के लिए निवेश किया जाता है और इस वजह से समय अवधी पूरी होने के बाद में ग्राहकों को रिटर्न का लाभ भी अधिक मिलता है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (PPF Scheme) में 15 साल की अवधी के लिए निवेश किया जाता है और आपको इस स्कीम में निवेश करने पर कम्पाउंडिंग का लाभ भी दिया जाता है।

अगर आपको अपने भविष्य को लेकर चिंता हो रही है तो इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपकी सारी चिंता दूर होने वाली है क्योंकि इसमें निवेश करने पर आपका पैसा बढ़ता ही जाता है। चलिए जानते है की डाकघर की पीपीएफ स्कीम (Public Provident Fund Scheme) में निवेश करने के बाद में आपको कैसे 55 लाख रूपए का रिटर्न मिलने वाला है।

पीपीएफ स्कीम (Public Provident Fund Scheme) में निवेश कैसे करें

सबसे पहले तो आपको बता दें की एसबीआई बैंक की इस बचत योजना में निवेश करने के लिए आपको किसी भी एसबीआई बैंक में जाकर अपना खाता खुलवाना होगा और उसके बाद ही आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है। इसके अलावा आपको बता दें की इस स्कीम में आपको बैंक की तरफ से हर महीने निवेश करने का लाभ भी दिया जाता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (PPF Scheme) में आपको कम से कम 500 रूपए से अपने निवेश को शुरू करने का लाभ भी बैंक की तरफ से दिया जाता है। अधिकतम निवेश की सिमा को भी बैंक की तरफ से निर्धारित किया गया है और इस स्कीम में आप एक साल में अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपए का निवेश कर सकते है।

इसके अलावा आपको बता दें की निवेश के बाद में आपको डाकघर की तरफ से इस स्कीम में 7.10 फीसदी ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। इसमें आपको सालाना कम्पाउंडिंग का लाभ भी डाकघर की तरफ से दिया जाता है।

12 लाख का रिटर्न कैसे मिलेगा

पीपीएफ स्कीम (Public Provident Fund Scheme) में अगर आप निवेश करने के बाद में 12 लाख रूपए का रिटर्न लेना चाहते है तो आपको बता दें की इस स्कीम में आपको हर महीने के हिसाब से 6 हजार 666 रूपए का निवेश करना होगा तभी आपको ये अमाउंट मच्योरिटी पर मिल सकता है।

6 हजार 666 रूपए का निवेश इस स्कीम में अगर आपने हर महीने किया है तो आपको इस स्कीम में एक साल की अवधी के दौरान 80 हजार रूपए का निवेश करना होता है।

अब ये निवेश आप 15 साल तक लगातार करेंगे तो आपको इस स्कीम में कुल 12 लाख का निवेश करना होगा। इस निवेश पर बैंक की तरफ से आपको 9,69,712 रुपये ब्याज के रूप में दिए जाते है।

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया था की इस स्कीम में आप 5 – 5 साल की अवधी को आगे बढ़ा सकते है। इस हिसाब से आप अगर 5 साल को दो बार और आगे बढ़ा देते है तो आपका कुल समय अवधी 25 साल की हो जाती है।

25 साल में अआप्की तरफ से इस स्कीम में कुल 34,97,608 रूपए केवल ब्याज के तौर पर बैंक की तरफ से दिया जाता है। इसके अलावा 25 साल की अवधी के बाद में आपको बैंक की तरफ से कुल 54,97,608 रूपए के लगभग मच्योरिटी अमाउंट मिल जाता है।

Leave a Comment