बिना गारंटी और प्रोसेसिंग फीस के 10 लाख तक का लोन, सरकार ने शुरू की नई योजना
आज के समय में महंगाई इतनी अधिक बढ़ रही है की लोगों को अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कहीं ना कहीं से पैसे का जुगाड़ करना ही पड़ता है. ऐसे में अगर आप बैंक के पास लोन के लिए जाते है तो बैंक आपसे काफी तगड़ी ब्याज दर की वसूली करता है. इसलिए भारी ब्याज के चलते और लोगों की गारंटी भी देनी होती है इसके चलते लोग अक्सर लोन का लाभ नहीं ले पाते.
भारत सरकार की इस योजना ने आप सभी की इस समस्या को जड़ से खत्म कर दिया है और आपको अब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की तरफ से आसानी के साथ में बिना कोई गारंटी दिए लोन का लाभ मिलने वाला है. मौजूदा समय में देश के लाखों लोगों ने इस योजना के तहत लोन का लाभ लिया है और अपने काम धंधे को काफी तेजी के साथ में आगे बढ़ा रहे है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) क्या है?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) भारत सरकार की तरफ से लोगों को आर्थिक जरूरतों के लिए लोन देने वाली एक योजना है जिसमे लोगों को बिना किसी भी गारंटी के लोन का लाभ दिया जाता है और इसके अलावा 10 लाख तक का आप लोन ले सकते है. ये योजना देश के युवाओं और छोटे व्यवसायों आर्थिक मदद प्रदान करती है जिसके चलते सभी एटीएम निर्भर बनते है और जिंदगी में आगे बढ़ते है. इस योजना के तहत नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि व्यवसायों के लिए भी लोन का लाभ लिया जा सकता है.
कौन-कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) योजना के जरिये लोन का लाभ लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरुरी है. इसके अलावा इस योजना के तहत छोटे व्यवसायी, स्वरोजगार करने वाले लोग, पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले और नए स्टार्टअप्स लोन भी दिए जा रहा है ताकि देश में नए नए उधोग शुरू हो सके और नए नए रोजगार के अवसर भी पैदा होते रहे.
इस योजना के फायदे?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) योजना का कोई एक फायदा नहीं है बल्कि फायदों की एक लम्बी लिस्ट मौजूद है और इन फायदों में सबसे बड़ी बात जो है वो ये है की इसमें आपको कोई भी सेज गिरवी नहीं रखनी होती.
इसके अलावा इस लोन को लेते समय में आपको कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है. लोन को चुकता करने के लिए भी आप लोगों को सरकार की तरफ से 1 से 5 साल का समय दिया जाता है और अगर जरुरत पड़ती है तो इसको आप आगे भी बढ़ा सकते है.
तीन कैटेगरी में मिलता है लोन
आप जब सरकार की इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको तीन कैटेगरी में लोन का लाभ लेने की सुविधा दी जाती है. इसमें आपको पहला शिशु लोन दिया जाता है जो की 50 हजर तक की जरुरत वालों को दिया जाता है. इसके अलावा इसमें आपको किशोर लोन मिलता है जो की 50 हजार से लेकर के 5 लाख तक का लोन लेने वालों के लिए है और आखिर में 5 लाख से 10 लाख तक का लोन लेने के लिए तरुण लोन बनाया गया है.
कैसे करें आवेदन?
इस लोन का लाभ लेना काफी आसान है और आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट mudra.org.in पर जाकर के इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. पोर्टल से आपको लोन का फॉर्म डाउनलोड करना है और इस फॉर्म को भरकर इसके साथ में आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, पता प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो और इनकम टैक्स रिटर्न जैसे कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट लगाकर अपने पास के किसी भी बैंक में जमा कर देना है.
बैंक द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है और इसके बाद लोन की राशि 30 दिनों के भीतर आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. इस लोन में ब्याज दर की अगर बात करें तो आपको बता दें की मुद्रा योजना के तहत सीधे लोन राशि पर कोई ब्याज नहीं लिया जाता लें मुद्रा कार्ड से निकाली गई राशि पर ब्याज लागू होता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो बिना किसी गारंटी के लोन लेना चाहते हैं। यदि आप भी एक छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या अपनी मौजूदा वित्तीय जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं तो यह योजना आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। इसलिए हमने आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बता दी है और आपको जरुरत हो तो आप इसका लाभ ले सकते है.