Post Office PPF Yojana - आज के समय में अगर आप अपने आने वाले भविष्य के लिए मोटा पैसा जमा करना चाहते है तो डाकघर की बचत योजना इसमें आपकी पूरी मदद करेगी क्योंकि जुलाई से अब आपके द्वारा निवेश किये गए पैसे पर छप्परफाड़ ब्याज मिलने वाला है। डाकघर की पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना (PPF Scheme) में निवेश करके आप अपने सपनो को पूरा कर सकते है। इस स्कीम में आप केवल 100 रूपए से भी अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है। डाकघर की पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना (PPF Scheme) एक लम्बी समय अवधी (Long Terms Saving Scheme) वाली बचत योजना है जिसको भारत सरकार और डाकघर के द्वारा मिलकर चलाया जा रहा है। इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित होने के साथ साथ में आपको मच्योरिटी के समय में पूरा पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है। चलिए जानते है की अब जुलाई महीने से अगर आप अपने निवेश की शुरुआत करते है तो आपको आने वाले समय में कितना पैसा रिटर्न के तौर पर मिलने वाला है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना (PPF Scheme) में निवेश
भारत सरकार और पोस्ट ऑफिस की तरफ से इस बचत योजना को भारत के नागरिकों के लिए चलाया जा रहा है और इसके चलते इस स्कीम में केवल भारत के स्थाई नागरिक ही अपने पैसे को निवेश करने लाभ ले सकते है। इसके आप इस स्कीम में आप कम से कम 100 रूपए से निवेश की शुरुआत कर सकते है ओट अधिकतम आप इस स्कीम में एक साल में 1 लाख 50 हजार रूपए का निवेश कर सकते है। डाकघर की इस बचत योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम आयु सिमा को 18 वर्ष निर्धारित किया गया है और आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना (PPF Scheme) में निवेश शुरू करने के लिए डाकघर में जाकर इस स्कीम के तहत अपना अकाउंट ओपन करवाना होगा। अकाउंट खुलवाने के लिए आपको अपने साथ में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र और अपने बैंक खाते की डिटेल डाकघर में देनी होती है।
₹25000 रूपए जमा करने पर अब मिलेगा इतना पैसा
डाकघर की पीपीएफ स्कीम (Public Provident Fund Yojana) में अगर आप अपने 25 हजार रूपए को जमा करते है तो आपको आने वाले समय में तगड़ी कमाई होने वाली है। पीपीएफ स्कीम में आपको 15 साल की अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करना होता है और आपके द्वारा निवेश की गई राशि पर आपको डाकघर और भारत सरकार की तरफ से 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर दी जाती है। इस ब्याज दर के साथ में अब जुलाई महीने से अगर आप निवेश की शुरुआत करते है तो आपको 25 हजार रूपए महीने के हिसाब से आने वाले 15 सालों में इस स्कीम में कुल ₹3,75,000 का निवेश करना होता है। इस निवेश के बाद में जब आपकी स्कीम की मच्योरिटी का समय होता है तो आपको डाकघर की तरफ से ₹3,03,035 ब्याज के तौर पर दिए जाते है। इसके अलावा आपको कुल ₹6,78,035 का रिटर्न मिलता है।
पीपीएफ स्कीम (Public Provident Fund Yojana) के फायदे
पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना (PPF Scheme) भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही एक बचत योजना होने के चलते इस स्कीम में आपके द्ववारा निवेश की गई राशि पर पूर्ण सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा इस स्कीम में निवेश के बाद में कोई भी रिस्क नहीं होता है क्योंकि ये स्कीम सीधे तौर पर बाजार के उतार चढाव से जुडी हुई नहीं है। आपको मच्योरिटी पर सरकार की तरफ से तुरंत रिटर्न का लाभ दिया जाता है और इसकी प्रक्रिया बहुत ही सरल है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना (PPF Scheme) में सरकार की तरफ से काफी बेहतरीन ब्याज दर ग्राहकों को दी जाती है जिसकी वजह से उनको मिलने वाला रिटर्न भी अधिक होता है। डाकघर की इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना (PPF Scheme) में आपको ऋण की सुविधा का लाभ भी दिया जाता है। जब आपको निवेश करते हुए इस स्कीम में 7 साल की अवधी पूरी हो जाती है तो डाकघर की तरफ से आपके निवेश की राशि पर आपको लोन की सुविधा का लाभ भी प्रदान किया जाता है। इसके अलावा ये एक लम्बे समय की बचत योजना होने के चलते इसमें आप आसानी से निवेश कर सकते है और थोड़े थोड़े पैसे को निवेश करने का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है।
AROUND THE WEB