petrol diesel rate

27 मार्च 2024 : आज देश में पेट्रोल डीजल के रेट जारी हो चुके है। और पुरे देश में सुबह के 6 बजे पेट्रोल डीजल के नए रेट लागु हो चुके है। जबकि अंतरास्ट्रीय बाजारों में भी कच्चे तेल के दामों में अच्छी गिरावट देखने को मिल रही है। ये बेहतर संकेत हो सकता है। भविष्य में पेट्रोल डीजल के दाम कम होने के लिए। आज ब्रेंट क्रूड आयल का रेट -0.22 फीसदी की कटौती के साथ 85.11 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। जबकि WTI क्रूड आयल का रेट आज -0.61 फीसदी की कटौती के साथ 81.12 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।

कच्चे तेल के सस्ते होने के कारण फ़िलहाल देश में पेट्रोल डीजल के दाम पर कोई असर देखने को नहीं मिला है। लेकिन भविष्य में इसका असर देखने को जरूर मिल सकता है। अभी कुछ समय बाद चुनाव होने वाले है तो चुनावो के समय सरकार फिर से पेट्रोल डीजल रेट में राहत दे सकती है। हाल ही में 2 रु प्रति लीटर की कटौती पेट्रोल डीजल पर की गई थी।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल रेट

आज देश के प्रमुख शहरों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है पेट्रोल डीजल रेट में, आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रु एवं डीजल रेट 87.62 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है। जबकि चेन्नई में 10 पैसे सस्ता होकर पेट्रोल 100.85 रु एवं डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 92.43 रु प्रति लीटर पर आ चूका है। वही पर कोलकाता में पेट्रोल रेट 103.94 रु एवं डीजल रेट 90.76 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है। मुंबई में पेट्रोल रेट आज 104.21 रु एवं डीजल रेट 92.15 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है।

  • अजमेर में पेट्रोल 104.52 रु एवं डीजल 90.03 रु
  • अलवर में पेट्रोल 105.62 रु एवं डीजल 91 रु
  • बाड़मेर में पेट्रोल 106.37 रु एवं डीजल 91.7 रु
  • भीलवाड़ा में पेट्रोल 105.07 रु एवं डीजल 90.53 रु
  • अरवल में पेट्रोल 105.75 रु एवं डीजल 92.58 रु
  • अररिया में पेट्रोल 107.17 रु एवं डीजल 93.89 रु
  • पटना में पेट्रोल 105.18 रु एवं डीजल 92.04 रु
  • बांका में पेट्रोल 105.94 रु एवं डीजल 92.74 रु
  • लखनऊ में पेट्रोल 94.47 रु एवं डीजल 87.55 रु
  • ललितपुर में पेट्रोल 95.07 रु एवं डीजल 88.22 रु
  • मथुरा में पेट्रोल 94.31 रु एवं डीजल 87.33 रु
  • मेरठ में पेट्रोल 94.74 रु एवं डीजल 87.86 रु

घर से जाने पेट्रोल डीजल रेट

देश में पेट्रोल डीजल कंपनी की तरफ से पेट्रोल डीजल के रेट की जानकारी पेट्रोल पंप पर जारी करने के साथ साथ ऑनलाइन वेबसाइट पर भी जारी की जाती है। साथ में इन कंपनी की आधिकारिक एप्लीकेशन पर भी इसकी जानकारी अपडेट की जाती है। गूगल प्ले स्टोर से आप इसकी आधिकारिक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। और इसमें रोजाना पेट्रोल डीजल के रेट की जानकारी ले सकते है।

Blogging is not an easy task and keeping abreast of all the news of the country and the world on a daily basis is no less than an art. I publish information related to business and finance here for all...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *