1. Home
  2. Personal Investment

डाकघर की तगड़ी स्कीम शुरू, 7.5 फीसदी ब्याज के साथ में पैसे को करेगी डबल

Post Office Best Scheme Start
डाकघर में पैसा जमा करके उसको दोगुना कर सकते है क्योंकि जिस स्कीम के बारे में आप आज जानेंगे उस स्कीम में सच में ही दोगुना पैसा कर दिया जाता है. बस आपको अपने पैसे को इसमें निवेश करना होता है और वो पैसा एक निश्चित समय अवधी के लिए निवेश करना होता है.

Post Office Best Scheme - अगर आप भी अपने पैसो को कम समय में दुगुना करना चाहते है तो आपका यह सपना पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना पूरा कर सकती है। दरअसल पोस्ट ऑफिस की और से निवेशकों के लिए कई तरह की स्माल सेविंग स्कीम चलाई जाती है। जिनमे से सबसे पॉपुलर किसान विकास पत्र स्कीम है। यह एक ऐसी स्कीम है जिसमे एक बार निवेश करने पर मैच्योरिटी पर आपको दुगुना रिटर्न मिलता है। 

जी हां, यह बिल्कुल सच है, पोस्ट ऑफिस KVP स्कीम पैसा डबल करने वाली योजना है। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें निवेश करना बेहद सरल है और इसमें आपके पैसे की सुरक्षा की गारंटी है। यह स्कीम उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो अपनी जमा पूंजी को जोखिम के बिना बढ़ाना चाहते हैं। देश में रहने वाला कोई भी नागरिक बिना किसी चिंता के अपना पैसा यहाँ जमा कर सकता है। 

इतने दिनों में होगा पैसा दुगना 

पोस्ट ऑफिस की और से चलाई जा रही सभी योजनाओ पर मिलने वाली ब्याज दर सरकार तय करती है। इसलिए इसमें काफी आसानी से पैसा जमा किया जा सकता है। वर्तमान में किसान विकास पत्र स्कीम में जमा राशि पर 7.5 ब्याज मिल रहा है। इस हिसाब से केवल 115 महीने (9 साल 7 महीने ) में आपका निवेश दुगुना हो जाएगा। अगर कोई 1 लाख रूपए जमा करता है तो इसे 115 महीने की मैच्योरिटी के बाद 2 लाख रूपए मिलेंगे। 

1000 रूपए से खुलवाए खाता 

किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने के लिए जरूरी है की आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए। उसके बाद अपने नजदीक के किसी भी डाकघर में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए कोई भी न्यूनतम 1000 रूपए से जमा शुरू कर सकता है। इसके अलावा केवीपी खाते में अधिकतम कितनी भी रकम जमा की जा सकती है। हां लेकिन, 50 हजार रूपए से अधिक जमा करने पर पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी। 

1.5 लाख में निवेश पर मिलेंगे 3 लाख 

पोस्ट ऑफिस की और से चलाई जा रही यह योजना किसी बैंक की एफडी आरडी स्कीम से अधिक फायदेमंद है। क्युकी इसमें उच्च रिटर्न के साथ साथ सुरक्षा की पूरी ग्यारंटी दी जा रही है। अगर आप एकमुश्त KVP अकाउंट में 1.5 लाख का निवेश करते है तो 115 महीने की मैच्योरिटी के बाद आपको 3 लाख रूपए मिलेंगे। ऐसे ही 2 लाख के निवेश पर 4 लाख रूपए और 2.5 लाख रूपए जमा करने पर 7.5 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 5 लाख रूपए का रिटर्न मिलेगा।     

मिलता है टैक्स छूट का लाभ

किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने के कई लाभ मिलते है। सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस केवीपी स्कीम में पैसा जमा करने पर आयकर छूट भी मिलती है। इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत आप इस योजना में किए गए निवेश पर ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही KVP खाता आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।

निवेश के लिए जरुरी डॉक्युमेंट 

आप जब इस स्कीम में निवेश करने के लिए अपना खाता खुलवाएंगे तो आपको कुछ जरुरी दस्वावेज साथ में लेकर जाने होते है और ये जो डॉक्यूमेंट हम आपको बताने वाले है इनके बिना आपका खाता इस योजना में नहीं खोला जायेगा इसलिए आपको ये सभी डॉक्यूमेंट लेकर जाने होंगे.

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • स्थाई निवास का प्रमाण पत्र 
  • हाल ही के दो पासपोर्ट साइज के फोटो 
  • आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर 

AROUND THE WEB