1. Home
  2. Personal Investment

Post Office PPF Plan : ₹18,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹4,88,185 का रिटर्न इतने साल बाद ?

Post Office PPF Plan
15 साल की मैच्योरिटी के साथ आने वाली यह स्कीम न केवल निवेशकों को एक निर्धारित ब्याज दर पर रिटर्न देती है, बल्कि उन्हें कर छूट (Tax Exemption) भी प्रदान करती है। आइये जानते है अगर आप हर महीने 1500 रूपए जमा करते है तो मैच्योरिटी पर कुल कितना रिटर्न मिलेगा। 

CAS India - Post Office PPF Plan : अक्सर लोगो को ऐसे निवेश की तलाश होती है कि जिसमे निवेश कर वे अपने बच्चो के भविष्य को सुरक्षित कर सके, यानि की एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम की। आज हम आपके लिए एक शानदार लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम के बार में जानकारी लेकर आये है। पोस्ट ऑफिस की और से अपने निवेशकों के लिए लम्बी अवधि की निवेश योजना चलाई जाती है जिसे पीपीएफ स्कीम में नाम से जाना जाता है। 

पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम में देश में रहने वाला कोई भी नागरिक अपना पैसा जमा कर सकता है। 15 साल की मैच्योरिटी के साथ आने वाली यह स्कीम न केवल निवेशकों को एक निर्धारित ब्याज दर पर रिटर्न देती है, बल्कि उन्हें कर छूट (Tax Exemption) भी प्रदान करती है। आइये जानते है अगर आप हर महीने 1500 रूपए जमा करते है तो मैच्योरिटी पर कुल कितना रिटर्न मिलेगा। 

7.1 फीसदी मिल रहा है ब्याज 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस के अलावा किसी भी अधिकृत बैंक में जाकर आवेदन किया जा सकता है। लेकिन अधिकतर लोग पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में निवेश करना पसंद करते है। क्युकी इस पर मिलने वाली ब्याज दर सरकार तय करती है तो यह हर तिमाही आधार पर बदलती रहती है। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस PPF योजना में पैसा जमा करने पर सालाना 7.1% ब्याज दर दी जा रही है, जो की बाजार में उपलब्ध अन्य योजनाओ की तुलना में अधिक है। 

न्यूनतम और अधिकतम निवेश 

भारतीय डाकघर की और से चलाई जा रही इस लम्बी अवधि की निवेश योजना में छोटी रकम से शुरुआत कर मैच्योरिटी पर मोटा फंड इकठ्ठा कर सकते है। देश में रहने वाला कोई भी नागरिक हर महीने कम से कम 500 रूपए से खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख का निवेश कर सकता है।

ऐसे पाए लाखो का रिटर्न 

अगर कोई व्यक्ति अपने PPF खाते में हर महीने 1500 रूपए से निवेश शुरू करता है तो एक साल में कुल जमा राशि ₹18,000 हो जाती है। ऐसे ही अगले 15 सालों तक निवेश जारी रखते है तो ₹2,70,000 जमा हो जाते है। इस जमा पर पोस्ट ऑफिस की और से 7.1% ब्याज दर दी जाएगी। ऐसे में मैच्योरिटी पर कुल ₹4,88,185 का रिटर्न मिलेगा। 

ऐसे ही अगर कोई व्यक्ति हर महीने ₹3,000 रूपए जमा करता है तो 15 साल की मैच्योरिटी के बाद कुल 9,76,370 रूपए का रिटर्न मिलेगा। इसके बाद अगर  हर महीने ₹5,000 जमा किये जाते है तो 15 साल में कुल 9 लाख रूपए जमा होते है। इसके बाद मैच्योरिटी पर 7.1% ब्याज दर के हिसाब से कुल ₹16,27,284 का रिटर्न मिलता है। 

PPF खाता कैसे खोलें

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में अकाउंट खुलवाना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। सबसे पहले आवेदक को डाकघर में जाकर PPF खाता खुलवाने के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा। आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरे और आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक पासपोर्ट फोटो के साथ फॉर्म को जमा कर दे। अगर आपके पास पहले से पोस्ट ऑफिस का खाता है, तो आप इसे ऑनलाइन भी खोल सकते हैं।

PPF Scheme के फायदे 

अगर आप पीपीएफ स्कीम में निवेश कर रहे है तो आपको इसके बहुत अधिक लाभ मिलने वाला है क्योंकि इसमें एक तो आपको हर महीने निवेश करने का मौका मिल जाता है और दूसरा काफी तगड़ी ब्याज भी इसमें आपको मिलती है. इसके अलावा इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आप आयकर में छूट का लाभ भी ले सकते है. 15 साल के बाद में आपको छोटी छोटी बचत करने के बाद भी एक बड़ी रकम हाथ में आ जाती है जो आपके बहुत काम आने वाली है.

AROUND THE WEB