Post Office Scheme : महिलाओं को मिलेगा 2 साल में ₹32,044 ब्याज, केवल इतना करना होगा निवेश
Post Office MSSC Scheme : डाकघर की और से चलाई जा रही महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) योजना में महिलाओं को 2 लाख रूपए का निवेश करने पर सीधे सीधे ₹32,044 ब्याज का दिया जा रहा है और साथ में महिलाओं को इसमें सालाना 7.5% ब्याज का लाभ भी दिया जाता है.
डाकघर की इस योजना में केवल महिलाएं ही अपने पैसे को निवेश सकती है बल्कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण देने का काम भी करती है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) एक छोटी बचत योजना है जिसे विशेष रूप से महिलाओं के लिए शुरू किया गया है. डाकघर की महिलाओं के लिए चलाई जा रही ये सबसे बेस्ट स्कीम है जिसमे उनको निवेश करने का मौका भी दिया जा रहा है और साथ में उनको काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त करने का एक बेहतरीन मौका भी मिल रहा है .चलिए जानते है की कैसे आप इसमें निवेश कर सकती है और इसमें निवेश के क्या क्या नियम लागु किये गए है.
निवेश के नियम और निवेश की सीमा
डाकघर की और से चलाई जा रही इस योजना में केवल महिलाओं को ही निवेश करने का अवसर दिया जा रहा है .इस योजना में महिलाओं के अलावा लड़कियों को भी निवेश करने का हक़ दिया गया है था को महिलाएं भारत की नागरिक है वही इसमें निवेश कर सकती है.
स्कीम में निवेश की शुरुआत केवल ₹1,000 के साथ में की जा सकती है और अधिकतम निवेश इस योजना में 2 लाख का किया जा सकता है. योजना में निवेश करने की जो अवधी है वो 2 साल की होती है और 2 साल के लिए आपको जो भी पैसा निवेश करना है वो एकमुश्त जमा करना होता है.
कितना ब्याज दिया जा रहा है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें की डाकघर अपनी सभी बचत योजनाओं में काफी अधिक ब्याज दरों का लाभ देता है और इस स्कीम में भी निवेश करने पर महिलाओं को तगड़ी ब्याज दर दी जा रही है. निवेश करने पर मौजूदा समय में महिलाएं इस स्कीम में 7.5% प्रति वर्ष की दर से ब्याज का लाभ ले सकती है.
निवेश कैसे करना होगा?
डाकघर की इस स्कीम में निवेश करना बहुत ही आसान है और आप इसमें अपने पास के डाकघर में जाकर के निवेश कर सकती है. डाकघर में जाने के बाद में आपको निचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करा होगा ऊपर आपका निवेश का काम हो जायेगा.
- सबसे पहले अपने पास के डाकघर में जाना है और अपने साथ में पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड) और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना है.
- इसके बाद में आपको योजना का आवेदन फार्म भरना है और डॉक्यूमेंट की प्रतिलिपि को फार्म के साथ में लगाकर और जो पैसा निवेश करने है वो जमा कर देने है.
- इसके बाद में आपके आवेदन फार्म की जाँच की जाती है और सब सही होने पर आपका आवेदन फार्म ले लिया जाता है.
- इसके बाद में आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा जो की आपके द्वारा किये गए निवेश का प्रमाण पत्र होता है.
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में कितना मिलेगा रिटर्न?
₹2 लाख के निवेश पर रिटर्न की गणना : डाकघर की इस स्कीम में अगर कोई महिला अपने ₹2 लाख का निवेश करती है तो उसे 7.5% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से 2 साल बाद कुल ₹2,32,044 का रिटर्न मिलेगा। यानी उसे ₹32,044 केवल ब्याज के जरिये ही 2 साल में मिल जाते है.
₹1 लाख के निवेश पर रिटर्न की पूरी गणना : महिला अगर डाकघर की इस स्कीम में खाता खुलवाकर अपने ₹1 लाख का निवेश कर देती है तो उसको 2 साल के बाद में डाकघर की और से ₹1,16,022 रिटर्न दिया जाता है. इसमें महिला को 2 साल में सीधे सीधे ₹16,022 का फायदा हो जाता है.
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) योजना से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
सवाल : MSSC योजना में कौन निवेश कर सकता है?
जवाब : इस योजना में महिलाएं और बालिकाएं निवेश कर सकती हैं।
सवाल : क्या पुरुष इस योजना में निवेश कर सकते हैं?
जवाब : नहीं यह योजना केवल महिलाओं और बालिकाओं के लिए है।
सवाल : इस योजना की ब्याज दर कितनी है?
जवाब : MSSC योजना में 7.5% वार्षिक ब्याज दर दी जाती है।
सवाल : क्या इस योजना की अवधि बढ़ाई जा सकती है?
जवाब : नहीं यह योजना केवल 2 साल की अवधि के लिए है।
सवाल : MSSC योजना में निवेश करने के लिए क्या दस्तावेज जरूरी हैं?
जवाब : आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी।
सवाल : MSSC योजना में 2 लाख पर कितना रिटर्न मिलता है?
जवाब : इस योजना में अगर 2 लाख का निवेश किया जाता है तो ₹2,32,044 रिटर्न मिलता है.
सवाल : MSSC योजना में 50 हजार पर कितना रिटर्न मिलता है?
जवाब : अगर आप 50 हजार का निवेश करती है तो आपको इस योजना में ₹58,011 रिटर्न मिलता है.