PNB FD Scheme में बड़ा बदलाव, अब इस FD में मिलेगा 8.05 ब्याज, ग्राहकों की हुई मौज
CAS India - PNB Fixed Deposit Scheme : पंजाब नेशनल बैंक में आप सभी 7 दिन की अवधी से लेकर के 10 साल तक की अवधी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते है. सभी में आपको अलग अलग ब्याज दर का लाभ मिलता है लेकिन बैंक की और से अपनी एक स्पेशल एफडी में ग्राहकों को अब अधिक ब्याज दर दी जा रही है.
पंजाब नेशनल बैंक की 400 दिन वाली स्पेशल एफडी स्कीम में जो भी ग्राहक निवेश करेगा उसको अब बाकि एफडी की तुलना में अधिक ब्याज दर दिया जा रहा है. इसमें साधारण नागरिकों को निवेश के बाद में 7.25 फीसदी ब्याज का लाभ दिया जा रहा है. सीनियर सिटीजन को निवेश पर 7.75 और सुपर सीनियर सिटीजन अगर इसमें निवेश करता है तो उसको 8.05 फीसदी ब्याज दर के साथ में रिटर्न दिया जा रहा है.
कितने निवेश पर कितना रिटर्न मिल जायेगा?
देखिये आप कितना पैसा निवेश करेंगे तो आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है ये निर्भर करता है की आप कौन सी कैटेगरी में निवेश कर रहे है. आप आम नागरिक है तो आपको अलग रिटर्न मिलेगा और आ सीनियर सिटीजन है या फिर सुपर सीनियर सिटीजन है तो आपको अलग रिटर्न मिलेगा. इसकी गणना करके आपको बताते है की आपको कितने निवेश पर कितना पैसा वापस मिलेगा.
1 लाख के निवेश पर रिटर्न की गणना - देखिये अगर इस स्कीम में 1 लाख रूपए का निवेश किया जाता है तो आम नागरिकों को इसमें 1,07,972 रूपए रिटर्न मिलेगा. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को इसमें 400 दिन के बाद में 1,08,524 रूपए और सुपर सीनियर सिटीजन को निवेश के बाद में बैंक की और से 1,08,855 रूपए रिटर्न मिल जायेगा.
2 लाख निवेश करने पर इतना मिलेगा - अब गणना करते है 2 लाख रूपए पीएनबी की 400 दिन वाली एफडी स्कीम में निवेश करने की. इसमें आम नागरिक को बैंक की और से 2,15,944 रूपए रिटर्न मिलेगा. सीनियर सिटीजन को इसमें 2,17,048 रिटर्न और सुपर सीनियर सिटीजन को बैंक ककी और से निवेश के बाद में 2,17,710 रूपए रिटर्न मिलने वाला है.
कैसे निवेश किया जाता है?
पंजाब नेशनल की एफडी स्कीम में निवेश करना बहुत ही आसान है और आप बैंक में जाकर के या फिर ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के जरिये इसमें निवेश कर सकते है. बैंक में जाकर निवेश करना है तो आपको जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र और फोटो साथ में लेकर जाने होंगे. ऑनलाइन निवेश करना चाहते है तो आपके पास बैंक बैंक का सेविंग खाता होना जरुरी है क्योंकि उस खाते में से ही निवेश की राशि काटी जाती है.
कौन कौन निवेश कर सकता है?
बैंक की और से देश के सभी नागरिकों के लिए अपनी सभी बचत योजनाएं चलाई जाती है और इनमे किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाता है. सभी लोगों को निवेश के बाद में एक बराबर ब्याज दरों का लाभ मिलता है. भारत का रहने वाला स्थाई नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक है वो इसमें निवेश कर सकता है.