Ration Card New Rules: राशन कार्ड के नए नियम हुए जारी, अब केवल इनको मिलेगा फ्री में राशन
Ration Card New Rules: देशभर में लाखों करोड़ों लोगों को सरकार की और से हर महीने फ्री में राशन दिया जाता है और ये सिलसिला कोई अभी शुरू होने वाला नहीं है बल्कि सालों से चला आ रहा है. ये बात भी सह है की इसमें धांधली भी पकड़ी गई है और लोग फर्जी तरीके से भी राशन का लाभ लेते आ रहे है. सरकार इन सबको रोकने के लिए समय समय पर कुछ नियमों को बदल देती है ताकि कम से कम धांधली होने पाये.
अभी हाल ही में सरकार ने एक बार फिर से नियमों में बदलाव किया है और इस बदलाव के बाद में अब कौन कौन राशन का लाभ ले पाएंगे और कौन कौन राशन का लाभ नहीं ले पाएंगे इसको लेकर असमंजस की स्थिति चल रही है. वैसे एक बात तो साफ है की नए रूल्स लागु होने के बाद में अब केवल जरूरतमंदों को ही राशन का लाभ मिलेगा और बाकि लोगों का नाम इस लिस्ट से गायब होने के समय आ गया है. चलिए जान लेते है की कौन कौन इस बार नए रूल्स के अनुसार पत्र होने वाले है.
सभी राज्यों में लागु होगा ये नियम
केंद्र सरकार और केंद्रीय खाद्यान्न सुरक्षा विभाग की तरफ से जो नए नियम लागु किये गए है उनको देश के सभी राज्यों में लागु किया गया है और इसमें कई अहम बदलाव किये गए है. नए नियमों में राशन कार्ड धारकों के अधिकारों को अच्छे से सुरक्षित किया गया है और अब केवल नियमों के अनुसार जो लोग पात्र होंगे उन्ही को केवल राशन का लाभ दिया जायेगा. नए नियमों के अनुसार सभी को अपना राशन कार्ड बनवाना होगा और जो अभी सरकार ने नियम बनाये है उनका सभी को पालन भी करना होगा.
कौन कौन से नए नियम लागु किये गए है?
केंद्र सरकार और केंद्रीय खाद्यान्न सुरक्षा विभाग ने राशन कार्ड को लेकर जो नए नियम लागु किये है उनमे ज्यादातर तो पहले भी लागु थे लेकिन उनका पालन नहीं किया जा रहा था. लेकिन अब अगर इनका पालन नहीं किया गया तो राशन कार्ड को निष्क्रिय कर दिया जायेगा. देखिये कौन कौन से नियम लागु हो गए है.
- राशन कार्ड धारकों को eKYC जल्द से जल्द पूरी करवानी होगी.
- राशन कार्ड धारकों के पास में जनधन खाता होना अनिवार्य है.
- अपने राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड और बैंक खाते के साथ में लिंक करना करुरी कर दीया गया है.
- राशन लेते समय राशन पर्ची को भी लेना अनिवार्य कर दिया है ताकि अच्छे से रिकॉर्ड मेन्टेन किया जा सके.
- राशन का लाभ केवल गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोग हैं उनको ही दिया जायेगा.
- जो लोग फ्री राशन का लाभ ले रहे है उनके पास में बीपीएल राशन कार्ड होना जरुरी है.
नए नियमों के तहत ये लोग होंगे पात्र
सरकार की और से नए नियम लागु होने के बाद से अब पात्रता नियमों में भी बदलाव हो चूका है और नए रूल्स के अनुसार अब केवल ये लोग ही पात्र होंगे. देखिये पात्रता नियम बदलने के बाद में अब कौन कौन लोग राशन का लाभ ले सकते है और कौन लोग राशन का लाभ नहीं ले पाएंगे.
- भारत के नागरिकों लाभ ले पाएंगे.
- 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग राशन ले पाएंगे.
- नाबालिग के लिए उनके माता पिता का नाम राशन कार्ड में शामिल किया जायेगा.
- आर्थिक रूप से गरीब लोगों को इसका लाभ दिया जायेगा.
- जिन भी लोगों के घरों में या राशन कार्ड में शामिल लोगों के घरों में सरकारी आय आ रही है उनको बहार किया जायेगा.
- केवल बीपीएल राशन कार्ड धारकों को लाभ दिया जायेगा.
राशन कार्ड में नियमों को बदलने का उद्देस्य क्या है?
केंद्र सरकार और केंद्रीय खाद्यान्न सुरक्षा विभाग की तरफ से राशन कार्ड के नियमों के कई अहम बदलाव किये है और इन नियमों के बदलने के पिचके का कारण साफ है की केवल पत्र लोगों को ही राशन का लाभ दिया जाएगा और जो लोग पात्र नहीं है लेकिन हेराफेरी के जरिये राशन का लाभ ले रहे है उनको बाहर किया जाए.
इसके लिए सरकार पहले भी समय समय पर कई ठोस कदम उठती आई है और फिर से नए नियमों में बदलाव लागु करके पत्र लोगों को पूरा राशन मिले इसको अच्छे से सुनिश्चित करने की कोशिश की गई है. जो लोग अब पात्र नहीं है उनको लिस्ट से बाहर किया जा रहा है और गरीबों को ही इसका लाभ दियाजा रहा है.
FAQs
सवाल : राशन कार्ड के नए नियम में कौन लोग लाभ ले सकते है?
जवाब : नए राशन कार्ड नियमों में देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ही लाभ दिया जाने वाला है.
सवाल : सरकार फ्री राशन में कौन कौन से खाद्य सामग्री को वितरित करती है?
जवाब : देश में जो लोग राशन कार्ड के नए नियमों के तहत पत्र है उन लोगों को सरकार की तरफ से चावल गेहूं मक्का खाना पकने का तेल नमक और कई मसालों को सरकार फ्री में देती है.
सवाल : क्या eKYC करवाना जरुरी हो गया है?
जवाब : हाँ बिलकुल अब सभी को अपने राशन कार्ड की eKYC करवानी होगी.
सवाल : राशन कार्ड को आधार से कैसे जोड़ेंगे?
जवाब : आपको अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए अपने राशन डिपो आधिकारिक से सम्पर्क करना होगा या फिर सीएससी सेंटर पर जाकर भी ये काम पूरा कर सकते है.