Breaking News : 1 जनवरी 2025 से बैंकों के इस नियम में होगा बड़ा बदलाव, बैंकिंग सेवाओं में होगा सुधार
MP Banking Timing Change : मध्य प्रदेश के बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ी और महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है जिसमे कहा जा रहा है की 1 जनवरी 2025 से राज्य के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कार्य करने के समय में बदलाव होने जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह निर्णय राज्य सरकार के द्वारा लिया गया है और इस निर्णय के बाद में राज्य में बैंकिंग सेवाओं को और बेहतर करने में मदद मिलने की उम्मीद है.
मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) के द्वारा अभी हाल ही में एक बैठक में इस नियम के लागु करने के फैसला लिया गया है और अब नए समय के अनुसार आने वाली 1 जनवरी 2025 से सभी बैंक खुलेंगे .नई समय सारणी को भी जारी कर दिया गया है.
- सोमवार से शुक्रवार: सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
- शनिवार: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
राज्य सरकार के इस निर्णय का ग्राहकों को काफी अधिक लाभ मिलने वाला है और अभी तक बैंकों के खुलने के अलग अलग समय को लेकर ग्राहकों को जो भरम उत्पन्न होता था उस समस्या से निजात मिलने जा रही है.
ग्राहकों को होंगे ये बड़े फायदे
ग्राहकों की इस नियम को बदलने के बाद में अब मौज होने वाली है क्योंकि अब उनको अलग अलग बैंकों के अलग अलग समय को याद रखने की जरुरत नहीं है और सभी बैंक एक ही समय पर खुलेंगे और एक ही समय पर बंद होंगे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं के लिए समय निश्चित होने से ग्राहकों को काफी अधिक सहूलियत होने वाली है.
सरकार के इस निर्णय के बाद में व्यापार जगत में भी काफी लाभ मिलने की पूरी पूरी उम्मीद है क्योंकि बैंकिंग समय में सुधार होने के बाद में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी जिससे राज्य का विकास और वित्तीय मजबूती बढ़ेगी।
मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की तरफ से लिए गए इस निर्णय का प्रदेश के लोगों ने स्वागत किया है और इससे व्यापार जगत में लाभ तो मिलेगा ही साथ में प्रदेश के आमजन को भी काफी लाभ मिलेगा.
बैंकों के समय में बदलाव क्यों जरूरी था?
बैंकों के समय में बदलाव करना बहुत ही जरुरी था क्योंकि प्रदेश में कई बैंकों के खुलने और बंद होने का समय अलग अलग था और ग्राहकों को अपने अपने हिसाब से सभी बैंकों के समय को अलग से याद रखना होता था. इसके अलावा एक बैंक से दूसरे बैंक में होने वाले कार्यों में भी कई बार इसके चलते रुकावट आती थी.
प्रदेश की सरकार की तरफ से किया गया यह बदलाव ग्राहकों के लिए सेवाओं को सुलभ और सरल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह कदम बैंकिंग क्षेत्र में सुधार और राज्य के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए बहुत जरुरी था और आखिर सरकार की तरफ से इसको लागु कर दिया गया है. अब 1 जनवरी 2025 से सभी बैंक एक ही समय पर खुलेंगे और एक ही समय पर बंद होंगे.