Jaipur: College student raped in moving bus, accused friend arrested
Jaipur: College student raped in moving bus, accused friend arrested

जयपुर के दौलतपुरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कॉलेज छात्रा को उसके ही दोस्त ने ब्लैकमेल कर चलती बस में दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

परीक्षा देने गई छात्रा को दोस्त ने फोटो खींचकर किया ब्लैकमेल

दौलतपुरा निवासी 19 वर्षीय पीड़िता प्राइवेट कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। 21 जून को सुबह कॉलेज के बाहर उसका दोस्त राहुल मीणा मिला। बातों में फुसलाकर राहुल उसे हाइपर सिटी ले गया और वहां उसकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं। इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर राहुल उसे सिंधी कैंप ले गया और एक बस के स्लीपर कोच में बैठा दिया। चलती बस में उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

परिजनों को आपबीती सुनाकर दर्ज कराई रिपोर्ट

बार-बार धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद दौलतपुरा थाने में आरोपी राहुल मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

थानाधिकारी ने की पुष्टि, जांच जारी

दौलतपुरा थानाधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस पीड़िता को हर संभव मदद और सुरक्षा प्रदान कर रही है।

Blogging is not an easy task and keeping abreast of all the news of the country and the world on a daily basis is no less than an art. I publish information related to business and finance here for all...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *