LIC Pension Plan: कमाल की स्कीम लेकर आई LIC अब हर महीने मिलेगी घर बैठे 12,388 रुपये महीना पेंशन
LIC Saral Pension Plan : आप रिटायर होने वाले है और चाहते है की आने वाले पुरे जीवन काल में आपको एक सुरक्षित वातावरण मिले और आपकी आय भी नियमित होती रहे और LIC की तरफ से चलाया जा रहा एलआईसी सरल पेंशन (LIC Saral Pension Plan) योजना एके लिए बहुत काम आने वाला प्लान साबित हो सकता है. दोस्तों ये प्लान आपके आने वाले भविष्य को एक आर्थिक रूप से सुरक्षा देता है और आपको आने वाले पुरे जीवन काल के दौरान पेंशन का लाभ भी देता है.
LIC Saral Pension Plan भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा अनुमोदित एक बहुत ही सरल, साधारण और पारदर्शी पेंशन का प्लान है जिसमे ग्राहकों को केबल एकमुश्त निवेश करना होता है और फिर उनको जीवल भर के लिए पेंशन का लाभ दिया जाता है. चलिए LIC की इस पेंशन योजना से जुडी हर बात आपको आज के इस आर्टिकल में बताते है ताकि आप भी अपने आने वाले जीवन को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकें.
सरल पेंशन योजना में कितना पैसा जमा करना पड़ता है?
एलआईसी सरल पेंशन (LIC Saral Pension Plan) योजना में आप कम से कम ₹1,000 प्रति माह से निवेश की शरूआत कर सकते है और अधिकतम निवेश करने की इसमें कोई भी सिमा नहीं है. ये योजना खतौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है तो रिटायरमेंट के बाद में अपने जीवनकाल में आर्थिक रूप से आजादी प्राप्त करना चाहते है.
दोस्तों इस पेंशन प्लान में आपको अपनी पसंद के हिसाब से पेंशन की अवधी का चुनाव करने का विकल्प भी दिया जाता है यानि की आप मंथली, तिमाही, छमाही या फिर हर साल भी पेंशन का लाभ ले सकते है.
इस योजना में आपको एकमुश्त (Single Premium) राशि जमा करनी होती है और जमा की जाने वाली राशि आप हर महीने कितनी पेंशन का लाभ लेना चाहते है तथा आपकी आयु निवेश के समय क्या है ऐसी बात पर निर्भर करती है। उदाहरण के लिए अगर आप LIC की इस Pension Plan के जरिये हर महीने अगर ₹10,000 पेंशन लेना चाहते है तो आपको इसमें एकमुश्त ₹25 लाख का निवेश करना होता है. इसके अलावा अगर आप हर महीने ₹50,000 पेंशन लेना चाहते है तो आपको इस स्कीम में एकमुश्त अपने ₹1.2 करोड़ का निवेश करना होगा.
LIC Saral Pension Plan में ₹50,000 महीना पेंशन कैसे मिलेगी?
अगर आप LIC की इस योजना में निवेश करना चाहते है तो रिटायरमेंट के बाद में हर महीने ₹50,000 की पेंशन का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस स्कीम में अपने ₹1.2 करोड़ का निवेश एकमुश्त करना होगा. इस स्कीम में आपने निवेश की राशि पर निर्भर करता है की आपको आने वाले समय में जीवन भर के लिए कितनी पेंशन मिलने वाली है.
लेकिन इसमें आपको एक बात और भी ध्यान रखनी होगी की आपके द्वारा जो भी पैसा इस स्कीम में निवेश किया जा रहा है उससे मिलने वाली पेंशन उम्र और अन्य कुछ कारणों पर भी निर्भर करती है जैसे सिंगल लगे पेंशन में आपको ही पेंशन का लाभ जीवन भर के लिए दिया जाता है और जॉइंट पेंशन में आपको और साथ में आपने जिसको भी नॉमिनी बनाया है उसको जीवनभर के लिए पेंशन का लाभ दिया जाता है.
अगर हर महीने ₹10,000 पेंशन लेनी है तो कितना निवेश करना होगा?
आपने 50 हजार महीना पेंशन की गणना तो देख ली अब आपको 10 हजार महीना पेंशन कैसे मिल सकती है इसकी भी गणना करके बता देते है. देखिये इसमें आपको ₹10,000 पेंशन पाने के लिए अपने ₹25 लाख का निवेश एकमुश्त करना होगा. इस निवेश के बाद में आपको हर महीने LIC की तरफ से ₹10,000 पेंशन का लाभ मिलेगा. इसमें आप अपने हिसाब से मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना पेसिओं लेने का विकल्प चुन सकते है.
एलआईसी सरल पेंशन प्लान के लिए पात्रता क्या है?
चलो आपने कितना निवेश करना है और कितने निवेश पर आपको कितनी पेंशन मिलेगी ये भी जान लिया है तो अब आपको इस योजना में लाभ लेने के लिए पात्रता नियम क्या है इसकी भी जानकारी दे देते है. वैसे तो LIC की तरफ से अपनी सभी योजनाओं में बहुत ही आसान सी पात्रता नियम लागु किये जाते है इसलिए इसमें भी आसान से नियम बनाये गए है. देखिये कौन कौन से नियमों के तहत ही आप LIC की सरल पेंशन योजना का लाभ ले सकते है.
- न्यूनतम आयु: 40 वर्ष
- अधिकतम आयु: 80 वर्ष
- न्यूनतम पेंशन: ₹1,000 प्रति माह
- अधिकतम पेंशन: कोई सीमा नहीं (जमा राशि के अनुसार)
- पेंशन का लाभ: केवल भारत के नागरिकों को
- निवेश: एकमुश्त करना होगा
एलआईसी सरल पेंशन प्लान को कैसे ले सकते हैं?
एलआईसी सरल पेंशन प्लान का लाभ लेना बहुत ही आसान है और आप एलआईसी शाखा में जाकर के या फिर आधिकारिक एजेंट से मिलकर और एलआईसी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की भी जरुरत पड़ने वाली है. देखिये कौन कौन से डॉक्यूमेंट आपको LIC का ये प्लान लेने के लिए देने होंगे.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
आपके आवेदन के बाद ग्राहकों को पॉलिसी जारी कर दी जाती है और तुरंत आपकी पेंशन का लाभ भी शुरू कर दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए के बार फिर से बता दें की ये योजना उन लोगों के लिए है जो रिटायरमेंट के बाद में अपने जीवन भर के लिए आर्थिक सुरक्षा चाहते है और साथ में एक नियमित आय बनाना चाहते है. इस योजना में एकमुश्त निवेश करना होता है.
एलआईसी सरल पेंशन प्लान से जुड़े सवाल और जवाब (FAQ)
प्रश्न 1: क्या सरल पेंशन योजना से पेंशनधारी के निधन के बाद नॉमिनी को पैसा मिलेगा?
उत्तर: हां, पेंशनधारी के निधन के बाद नॉमिनी को निवेश की गई राशि वापस कर दी जाती है।
प्रश्न 2: क्या इसमें कर लाभ (Tax Benefit) मिलता है?
उत्तर: हां, इस योजना के तहत निवेश पर इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत कर लाभ मिलता है।
प्रश्न 3: क्या इस योजना को बीच में बंद किया जा सकता है?
उत्तर: आप इसे आपातकालीन परिस्थितियों में सरेंडर कर सकते हैं, लेकिन सरेंडर चार्ज लग सकता है।
प्रश्न 4: क्या पेंशन की राशि पर टैक्स लगता है?
उत्तर: हां, पेंशन की राशि पर आयकर (Income Tax) लागू होता है।
प्रश्न 5: सरल पेंशन योजना में 10 हजार महीने पेंशन के लिए कितना पैसा जमा करना होगा?
उत्तर: सरल पेंशन योजना में 10 हजार महीना पेंशन के लिए आपको एकमुश्त 25 लाख का निवेश करना होगा.
प्रश्न 6: LIC की सरल पेंशन योजना क्या सुरक्षित निवेश है?
उत्तर: हां बिलकुल ये एक सुरक्षति निवेश है और इसमें निवेश के बाद में आपको जीवनभर के लिए पेंशन दी जाती है.