1. Home
  2. Business

ये सरकारी बैंक निवेश पर दे रहा है ₹18,18,209 ब्याज, केवल इतने साल में

ये सरकारी बैंक निवेश पर दे रहा है ₹18,18,209 ब्याज, केवल इतने साल में

SBI Bank Best Scheme - स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सरकारी बैंक होने के चलते देश के करोड़ों लोग इस पर अपनी आँख बंद करके भरोसा करते है और यही कारण है की बैंक की तरफ से भी अपनी कई योजनाओं को लोगों के लिए चलाया हुआ है ताकि सभी लोग इनमे निवेश करके मोटा पैसा अपने भविष्य के लिए जमा कर सकें। भारतीय स्टेट बैंक की अपनी एक स्कीम है जिसमे निवेश करने के बाद में कुछ सालों में ही बैंक ₹18,18,209 केवल ब्याज के जरिये देता है। इस स्कीम में हर महीने निवेश किया जा सकता है और साथ में भारत सरकार की और से रिटर्न की पूरी गारंटी भी दी जाती है। चलिए जानते है इस स्कीम के बारे में डिटेल में की कैसे इसमें निवेश करना होगा और कितना ब्याज आपको मिलने वाला है।

SBI की पीपीएफ स्कीम

भारतीय स्टेट बैंक की पीपीएफ स्कीम की आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है क्योंकि इस स्कीम में ही आपको काफी तगड़ी ब्याज के साथ में आने वाले कुछ सालों में ₹18,18,209 केवल ब्याज के जरिये मिलने वाला है। इसकी गणना बताने से पहले आपको इस स्कीम जे जुड़े नियमों के बारे में बता देते है की कौन कौन निवेश कर सकता है और निवेश करने के क्या क्या नियम बनाये गए है।

कौन-कौन निवेश कर सकता है?

SBI की PPF Scheme में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है फिर चाहे वह नौकरी करने वाला हो या बिज़नेस करने वाला हो या गृहणी हो सभी निवेश कर सकते है और सभी को एक बराबर ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में 10 साल के 18 साल के नाबालिग बच्चे का भी खाता खुलवाया जा सकता है और उस खाते को माता पिता या फिर अभिभावकों के द्वारा मैनेज किया जाता है। इसके अलावा आपको बता दें की साल 2019 के बाद से हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) को खाता खुलवाकर निवेश करने की अनुमति नहीं है।

निवेश करने की सीमा क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक की पीपीएफ स्कीम में एक साल में कम से कम 500 रूपए का निवेश किया जा सकता है और इसके अलावा एक साल में अधिकतम ₹1,50,000 का निवेश हो सकता है। इस निवेश की राशि को आप एक साल में 12 किस्तों में भी भुगतान कर सकते है। यदि आप न्यूनतम निवेश नहीं करते हैं तो आपका पीपीएफ खाता निष्क्रिय हो जाएगा और इसे फिर से सक्रिय करने के लिए ₹50 सालाना का जुर्माना और बाकी न्यूनतम राशि जमा करनी होगी।

SBI बैंक में PPF में निवेश कैसे करें?

बैंक की इस स्कीम में आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से निवेश कर सकते है। ऑफलाइन निवेश करने के लिए आपको स्टेट बैंक में जाना होगा और वहां पर खाता खुलवाने के लिए आपको आवेदन पत्र (Form A) भरकर देना होगा। इसके अलावा आवेदन पत्र के साथ में आपको आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड), पते का प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो आदि भी देनी होती है। खाता खुलवाने के समय में आपको न्यूनतम राशि का भी भुगतान करके अपने खाता में जमा करवाना होगा। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन SBI PPF Scheme में निवेश करने वाले है तो आपको SBI की नेटबैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग की एप्लीकेशन के जरिये इसमें निवेश करना होगा। इसके लिए आपके पास में SBI Saving Account होना जरुरी है क्योंकि इसके बिना आप इसमें ऑनलाइन निवेश नहीं कर पायेंगे।

ब्याज दर, लाभ और टैक्स में छूट

SBI की तरफ से अपनी इस स्कीम में सरकार के द्वारा निर्धारित की गई ब्याज दर का ही लाभ दिया जाता है क्योंकि PPF Scheme को भारत सरकार की और से चलाया जा रहा है इसलिए भारत सरकार की और से ही इस स्कीम में ब्याज दरों का निर्धारण किया जाता है। मौजूदा समय में निवेश करने पर 7.1% की वार्षिक ब्याज मिलता है जो की कम्पाउंडेड होता है। स्कीम में आपको 15 साल की अवधी के लिए निवेश करना होता है और 15 साल के बाद में आपको मच्योरिटी का लाभ दे दिया जाता है। इस स्कीम में निवेश करने के बाद में ग्राहकों को आयकर की धारा 80C के तहत आयकर में छूट का लाभ भी दिया जाता है। मच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा और उसका ब्याज पूरी तरह से आयकर के दायरे से बाहर होता है।

₹18,18,209 ब्याज कैसे मिलेगा?

SBI की PPF Scheme में निवेश करने के बाद में अगर आप ₹18,18,209 ब्याज प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस स्कीम में निर्धारित अधिकतम राशि का निवेश करना होगा। इसमें आप अधिकतम 1 लाख 50 हजार एक साल में जमा कर सकते है जो की हर महीने के हिसाब से देखा जाये तो हर महीने 12500 रूपए का निवेश करना होता है। 15 साल तक जब आप इसमें निवेश करेंगे तो आपका कुल निवेश इस स्कीम में ₹22,50,000 का हो जाता है। इस पर आपको ब्याज दर और कम्पाउंडिंग का लाभ भी मिलेगा जिससे आपको मच्योरिटी पर कुल ₹40,68,209 रिटर्न मिलता है। इस रिटर्न की राशि में आपको मिलने वाला ब्याज का पैसा भी शामिल होता है जो की आपको ₹18,18,209 मिलता है। लेकिन ध्यान रहे की समय समय पर ब्याज दरों में बदलाव के चलते ये राशि कुछ अलग भी हो सकती है।

AROUND THE WEB