1. Home
  2. Business

कम उम्र में बनना है करोड़पति? SIP में करो 1 हजार का निवेश और मिलेंगे 2 करोड़, देखें पूरा प्रोसेस

कम उम्र में बनना है करोड़पति? SIP में करो 1 हजार का निवेश और मिलेंगे 2 करोड़, देखें पूरा प्रोसेस

आज के समय में करोड़पति कौन नहीं बनना चाहता। सभी को जल्दी जल्दी पैसा कमाई करना होता है ताकि फिर आराम से परिवार के साथ में सुख के साथ में जिंदगी बीते जा सके। लेकिन आपको बता दें की अगर आपको करोड़पति बनना है तो फिर अपने पैसे को निवेश करना होगा और बिना इसके जल्दी से आपके सपने पुरे नहीं हो सकते है। हम आपको यहां पर कुछ खरीदारी करने के लिए नहीं कह रहे है बल्कि आपको SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करना होगा और इसमें निवेश करने के बाद में ही आपके सभी सपने आसानी के साथ में पुरे हो सकते है। SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) एक खास तरीके से डिज़ाइन किया हुआ इन्वेस्टमेंट का प्लान है जिसमे आप निवेश करने आसानी के साथ में काफी मोटा पैसा कमाई कर सकते है। लम्बी समय अवधी के निवेश के अलावा इसमें आपको तगड़ा रिटर्न और साथ में कम्पाउंडिंग का लाभ भी मिलता है। अगर आपने अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षति करने का प्लान बनाया हुआ है तो आपको SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में अपने पैसे को जरूर निवेश करना चाहिए। ये समय आपके निवेश करने का सही समय है और आने वाले 10 से 15 साल में ही आप आसानी के साथ में करोड़ों रूपए का रिटर्न हासिल कर सकते है। चलिए जानते है की कैसे आपको ये इतनी बड़ी रकम मिलेगी और कैसे आपके सभी सपने पुरे हो सकते है।

इसमें आपको मिलेगा तगड़ा रिटर्न का लाभ

SIP में निवेश करने पर काफी तगड़ा रिटर्न का लाभ मिलता है। अगर आप अपने 1000 रूपए को निवेश करते है रो आने वाले कुछ सालों में आपका ये 1000 रूपए महीना का निवेश करोड़ों में बदल सकता है। SIP में आपको आसानी के साथ में 20 फीसदी तक का रिटर्न हासिल हो सकता है। अगर आप म्यूचुअल फंड में SIP के जरिये निवेश करते है तो आपको 30 साल लगेंगे तब जाकर एक करोड़ रूपए का लाभ मिलने वाला है। आपके द्वारा हरमहीने केवल 1000 रूपए का निवेश ही आपको करोड़पति बना सकता है। इस समय अगर आपकी आयु 18 साल की है तो आप हर महीने 1000 के निवेश से 48 साल की आयु में करोड़पति बन सकते है। लेकिन अगर आपने 1000 कीजगह पर 2000 का निवेश शुरू कर दिया तो आपको केवल 23 साल की अवधी में ही ₹1,15,63,551 का रिटर्न का लाभ मिल सकता है।

SIP में हर महीने 1000 के निवेश पर इतना मिलेगा

अगर आप हर महीने 1000 रूपए SIP करते है तो आपको बता दें की 30 साल की अवधी में आपकी तरफ से इस स्कीम में कुल ₹3,60,000 का निवेश किया जाता है। लेकिन 20 फीसदी रिटर्न और साथ में कम्पाउंडिंग का लाभ मिलाकर आपको 30 साल पुरे होने के बाद में ₹2,33,60,802 रिटर्न मिलता है। इसमें आपको ₹2,30,00,802 की सीधे तौर पर कमाई होती है। कम्पाउंडिंग के जरिये आपका पैसा राकेट की तेजी के साथ में बढ़ने लगता है। अगर आपने निवेश की अवधी बढाकर 35 साल कर दी तो आपको फिर ₹6,30,83,478 रिटर्न मिलता है जो की बहुत अधिक पैसा है और ऐसे आपके सभी सपने पुरे हो सकते है।

हर महीने 2000 की SIP 30 साल में कितना पैसा मिलेगा?

अगर आप हर महीने 2000 रूपए की SIP करते है और इसको अगले 30 साल तक लगातार करते है तो आपको बता दें की अनुमानित 20 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको अगले 30 साल के बाद में कुल ₹12,61,66,956 रिटर्न मिलेगा जिसमे आपको ₹12,53,26,956 सीधे सीधे कमाई होने वाली है। इसमें आपकी तरफ से कुल ₹8,40,000 का निवेश किया जाता है।

AROUND THE WEB