1. Home
  2. Business

SBI Bank की इस स्कीम में निवेश करने पर मिलेगा ₹13,56,070 रिटर्न, इतना करना होगा निवेश

SBI Bank की इस स्कीम में निवेश करने पर मिलेगा ₹13,56,070 रिटर्न, इतना करना होगा निवेश

SBI Bank PPF Scheme Calculation - भारतीय स्टेट बैंक देश का जाना माना नाम जिसमे करोड़ो लोग आँख बंद करके भरोसा करते है एक सरकारी बैंक है और अपनी बचत योजनाओं में लोगों को काफी मोटा पैसा रिटर्न के रूप में देता है। आप SBI की बचत योजनाओं में निवेश करके अपने पैसे को सुरक्षित भी कर सकते है और साथ में समय पर आपको जो रिटर्न मिलेगा उससे आप आने वाले समय को आर्थिक रूप से मजबूती भी दे सकते है। स्टेट बैंक और भारत सरकार के सहयोग से एक स्कीम को चलाया जा रहा है जिसको पीपीएफ (Public Provident Fund Scheme) योजना के नाम से जाना जाता है। इस स्कीम में निवेश करने के बाद में लोगों को तगड़ी ब्याज दर दी जा रही है और साथ में कम्पाउंडिंग का लाभ मिलता है वो अलग है। यानि की कुल मिलकर आप इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते है। देखिये कैसे आप हर महीने छोटी छोटी बचत करने के बाद में लाखों का रिटर्न इस योजना से प्राप्त कर सकते है।

PPF Scheme में 100 रूपए महीना से भी होती है शुरुआत

भारत सरकार ने इस स्कीम को बहुत ही लचीला बनाया हुआ है और लोगों को एक साल में कम से कम 1000 रूपए का निवेश करने की भी अनुमति दी है। इसके अलावा एक साल में आप जो भी पैसा निवेश करेंगे उस पैसे को आपको 12 किस्तों में जमा करने का ऑप्शन भी दे दिया है तो आप हर महीने 100 रूपए से भीकम का निवेश कर सकते है। एक साल में अधिकतम आप 1 लाख 50 हजार का निवेश इस स्कीम में कर सकते है। निवेश करने के लिए आपका भारत का नागरिक होना ही पर्याप्त है। स्कीम में आयु सीमा में भी काफी लचीलापन दिया हुआ है क्योंकि 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोग तो निवेश कर ही सकते है साथ में 10 वर्ष या ऐसे अधिक आयु के बच्चे के नाम से भी आप इस स्कीम में खाता खुलवाकर निवेश शुरू करवा सकते है।

मिलेगी तगड़ी ब्याज दर और ढेर सारे लाभ

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम में आप जब अपने पैसे को निवेश करते है तो आपको 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ मिलता है जो की कम्पाउंडेड होती है। बच्चों के नाम से जो निवेश किया जाता है उसमे बच्चे की आयु 18 की होने तक सेविंग खाते जितना ब्याज दिया जाता है और जैसे ही बच्चा 18 का होता है तो फिर पीपीएफ स्कीम की ब्याज दर उस खाते पर लागु हो जाती है। SBI PPF Scheme में आप निवेश करने पर आयकर में छूट का लाभ भी ले सकते है। भारत सरकार की और से इस स्कीम में निवेश करने वालों को सालाना 1 लाख 50 हजार तक की टैक्स में छूट लेने का विकल्प भी दिया हुआ है। आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत निवेश के बाद में आप छूट के लिए आवेदन कर सकते है।

हर महीने इतना करो निवेश

इस योजना में आप हर महीने अगर 4167 रूपए का निवेश करते है तो आपको बता दें की आपको मच्योरिटी पर काफी मोटा पैसा मिल सकता है। पीपीएफ योजना में निवेश की अवधी 15 साल की होती है इसलिए आप जो भी निवेश करेंगे उसको आपको 15 साल तक जारी रखना होगा। हर महीने 4167 के हिसाब से आपका एक साल का निवेश इस स्कीम में 50 हजार का हो जायेगा। 50 हजार सालाना के हिसाब से आपको इस योजना में 15 साल में कुल ₹7,50,000 का निवेश करना होता है। इस निवेश पर आपको कम्पाउंडिंग के साथ में ब्याज मिलेगा जिससे आपको मच्योरिटी पर ₹13,56,070 रिटर्न मिलता है। इस रिटर्न में आपको ₹6,06,070 केवल ब्याज का पैसा मिलता है। इसके अलावा इस प्रकार से आप हर महीने छोटी छोटी बचत को निवेश करके आसानी के साथ में लाखों के मालिक भी बन सकते है।

AROUND THE WEB