1. Home
  2. Business

Post Office RD Scheme : 1 हजार से 10 हजार महीना निवेश करेंगे तो 5 साल में कितना रिटर्न मिल जाता है?

Post Office RD Scheme
डाकघर की और से भी अपनी कई योजनाओं को संचालित किया जा रहा है जिनमे से कुछ ऐसी योजना है जिनमे आपको एक निश्चित समय अवधी के लिए एकमुश्त पैसा निवेश करना होता है और कुछ ऐसी योजनाएं भी है जिनमे हर महीने निवेश किया जा सकता है। इनमे डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम और पीपीएफ स्कीम सबसे पॉपुलर है।

Post Office RD Scheme - निवेश करने कोई भी व्यक्ति अपने आने वाले भविष्य के लिए के बड़ा अमाउंट जमा कर सकता है और आज के समय में लोग ऐसा कर भी रहे है। देश के सभी बैंक और डाकघर के अलावा बाकि की जो भी वित्तीय संस्थाएं है उनकी तरफ से अपने ग्राहकों के लिए कई अलग अलग बचत योजनाओं को चलाया जा रहा है। 

डाकघर की और से भी अपनी कई योजनाओं को संचालित किया जा रहा है जिनमे से कुछ ऐसी योजना है जिनमे आपको एक निश्चित समय अवधी के लिए एकमुश्त पैसा निवेश करना होता है और कुछ ऐसी योजनाएं भी है जिनमे हर महीने निवेश किया जा सकता है। इनमे डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम और पीपीएफ स्कीम सबसे पॉपुलर है।

चलिए आज के इस आर्टिकल में आपको डाकघर की आरडी स्कीम की डिटेल बताते है और साथ में इसमें मिलने वाले ब्याज तथा उस ब्याज से जो रिटर्न मिलेगा उसकी गणना करते है। यहाँ आज 1 हजार से लेकर के 10 हजार महीना निवेश करने की गणना करेंगे ताकि आपको अंदाजा हो जाये की कितना निवेश करने पर आपको कितना पैसा रिटर्न मिलने वाला है। 

रेकरिंग डिपॉजिट में डाकघर कितना ब्याज देता है 

देखिये सबसे पहले तो आपका ये जानकारी प्राप्त करना बहुत जरुरी है किजिस भी संस्था में आप निवेश करने का फैसला करते है उसमे आपको कितना ब्याज दिया जाने वाला है। ब्याज दर से ही आपको कितना रिटर्न आगे चलकर मिलने वाला है इसकी गणना होती है। इसलिए डाकघर की जो रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम है उसमे ग्राहकों को इस समय 6.7 फीसदी सालाना की दर से आपको ब्याज का लाभ मिलेगा। इसमें आपको ये भी देखना होगा की समय समय में जो ब्याज दर में बदलाव होता है उसके चलते आपको मिलने वाला रिटर्न भी भिन्न भिन्न हो सकता है।

डाकघर की आरडी में निवेश करने के लाभ 

इस समय अगर आपने डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश करने का प्लान बनाया हुआ है तो आपको इसके लाभ की जानकारी भी होनी जरुरी है। इसमें निवेश करने पर आपको सबसे बड़ा लाभ तो ये मिलता है की आप हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा इस स्कीम में निवेश कर सकते है। इसके अलावा इसमें निवेश करने के बाद में आपको सरकार की और से इस बात की गारंटी दी जाती है की आपको समय पर पूरा पैसा रिटर्न दिया जायेगा। 

जो भी लोग अपणी छोटी छोटी बचत को निवेश कन्ना चाहते है और खासकर जो लोग नौकरी करते है उनके लिए डाकघर की ये स्कीम बहुत ही बेतरीन मानी जाती है। देश का कोई भी नागरिक इसमें निवेश कर सकता है जिससे ये स्कीम देश के सभी लोगों के पास पहंचती है और सभी को अपने भविष्य के लिए पैसा निवेश करने का मौका देती है। कुल मिलकर अगर पॉइंट तो पॉइंट बात करें तो - 

  • ये एक सुरक्षित निवेश है
  • सुविधाजनक बचत कर सकते है
  • आकर्षक ब्याज दर आपको मिलती है 
  • समय पर पूरा पैसा रिटर्न मिलता है 
  • नौकरी करने वालों के लिए बेस्ट स्कीम है 
Post Office RD Scheme Calculation
मासिक निवेश कुल रिटर्न 5 साल में
₹1,000 ₹71,369
₹2,000 ₹1,42,732
₹3,000 ₹2,14,097
₹5,000 ₹3,56,830
₹8,000 ₹5,70,929
₹10,000 ₹7,13,659

ये जो आपको रिटर्न मिलता है इसमें आपने जो पैसा निवेश किया हुआ है वो भी शामिल होता है और इसके अलावा आपको ये भी ध्यान में रखना होगा की ब्याज दर में अगर बदलाव होता है तो आपको मिलने वाला रिटर्न भी अलग हो जायेगा। 

कौन कर सकता है निवेश?

डाकघर की आरडी में निवेश करने के लिए देश के किसी भी भी नागरिक पर पाबन्दी नहीं है और कोई भी निवेश कर सकता है। निवेश के लिए बस आपका भारत का नागरिक होना जरुरी है और साथ में आपकी आयु 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए। अगर आप चाहते है की आपके बच्चे जो की नाबालिग है उनका खाता खुलवाना है तो आप खुलवा सकते है लेकिन उसको मैनेज करना और उसमे निवेश करना सब आपको ही करना होगा। 

AROUND THE WEB