1. Home
  2. Business

Post Office Scheme : 50 हजार जमा करने पर मिलेगा ₹35,68,291 केवल इतने साल में

Post Office Scheme : 50 हजार जमा करने पर मिलेगा ₹35,68,291 केवल इतने साल में

CAS India - Post Office RD Scheme : डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम आपके सभी सपनों को पूरा करने में आपके द्वारा किये गए निवेश में आपकी मदद करती है । इस योजना में आप हर महीने पैसे निवेश कर सकते है और निवेश करने की अवधी 5 साल की होती है। 5 साल में आप अपने लिए एक बड़ा फंड आसानी के साथ में जुटा सकते है। डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम को आरडी स्कीम और आवर्ती जमा खाता योजना के नाम से भी जाना जाता है और इस स्कीम में देश का रहने वाला 18 वर्ष या इससे अधिक आयु का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। चलिए जानते है की इस स्कीम में आपको कितना ब्याज मिलने वाला है और आप कैसे इस स्कीम में निवेश कर सकते है। साथ में आपको ये भी बतायेंगे की आप कितना अमाउंट हर महीने जमा करके ₹35,68,291 का फंड रिटर्न के समय में हासिल कर सकते है।

डाकघर आरडी में कितना ब्याज मिल जाता है?

दोस्तों डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश करने पर काफी अच्छा ब्याज का लाभ आपको मिल जाता है। इस स्कीम में वैसे तो हर तीन महीने में ब्याज दरों में बदलाव होता रहता है लेकिन अगर आप इस समय निवेश करेंगे तो आपको डाकघर की और से 6.7 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का लाभ दिया जानें वाला है। इससे पहले इस स्कीम में अधिक ब्याज दरों का लाभ भी दिया जाता रहा है लेकिन भारत की सरकार की और से इन ब्याज दौरन में बदलाव किया जाता है इसलिए अभी जो ब्याज दर दी जा रही है वो इस साल की तीसरी तिमाही के लिए लागु है और 1 जनवरी 2025 से इसमें नई ब्याज दर लागु कर दी जायेगी।

निवेश का तरीका क्या है?

डाकघर की आरडी स्कीम हो या फिर कोई और दूसरी स्कीम सभी में निवेश करने के लिए आपको डाकघर में जाना हो होगा और वहां पर आपको स्कीम का फॉर्म भरना होगा। फॉर्म के साथ में आपको अपने कुछ डॉक्यूमेंट जैसे आपका आधार कार्ड हुआ, पैन कार्ड हुआ और आपके स्थाई निवास का प्रमाण पत्र आदि देने होते है। इसके अलावा आपको इस स्कीम में हर महीने पैसे जमा करने होते है इसलिए खाता खोलने के समय में आपको पहली क़िस्त की राशि भी जमा करनी होगी। खाता खोलने के बाद में आपको आरडी स्कीम की पासबुक डाकघर की और से दे दी जाती है। इसके बाद आप इस स्कीम में डाकघर में जाकर के हर महीने पैसे जमा कर सकते है।

50 हजार महीना के निवेश की गणना

पोस्ट ऑफिस की इस आरडी स्कीम में अगर आप हर महीने 50 हजार का निवेश करेंगे तो आपका एक साल का कुल निवेश 6 लाख का होने वाला है और 5 साल की इस स्कीम की अवधी है तो आपका 5 साल में कुल निवेश 30 लाख का इस स्कीम में हो जायेगा। इस निवेश पर आपको 6.7 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का लाभ डाकघर देने वाला है। ब्याज के साथ में आपको 5 साल की अवधी पूरी होने के बाद में डाकघर ₹35,68,291 रिटर्न देता है जिसमे आपको ₹5,68,291 केवल ब्याज के जरिये मिलते है और बाकि का अमाउंट आने जो निवेश किया था वो होता है।

AROUND THE WEB