Post Office की FD में 5 साल के लिए 50 हजार से 10 लाख का निवेश, कितना रिटर्न मिलेगा?
Cas India - Post Office FD Scheme : आज के समय में अपने फ्यूचर के लिए निवेश करना सभी लोगों ने शुरू किया हुआ है ओर डाकघर में निवेश गांव देहात में तो सबसे अधिक किया जाता है। अब डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में आप 1 साल से 5 साल तक किसी भी अवधि के लिए अपने पैसे निवेश कर सकते है। अब बात आती है कि निवेश करेंगे तो कितना रिटर्न मिलेगा? तो आपकी इस समस्या का यहां इस आर्टिकल में समाधान करने वाले है।
आज के इस आर्टिकल में हम डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 50 हजार से लेकर के 10 लाख रुपए तक के 5 साल की अवधि के निवेश की पूरी गणना करेंगे। लेकिन इससे पहले आपको एक बार इसमें मिलने वाले ब्याज की जानकारी दे देते है क्योंकि इससे आपको गणना समझने में भी आसानी होगी और साथ में आपका ये जानना जरूरी भी है।
Post Office Fixed Deposit Interest Rate
डाकघर की इस बचत योजना में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल ओर इसके अलावा 5 साल के लिए निवेश कर सकते है ओर 5 साल वाले की गणना हमने यहां की है। तो जो अवधि है निवेश करने की उनमें सभी में आपको ब्याज दर डिफरेंट डिफरेंट दी जाती है।
जैसे एक साल के लिए आप पैसे का निवेश करेंगे तो आपको इसमें 6.9 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाता है ओर 2 साल के लिए आपको 7.00 फीसदी। इसके अलावा 3 साल वाली जो एफडी स्कीम है उसमें आपको डाकघर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर देता है। 5 साल की जो एफडी है उसमें आपको 7.5 फीसदी सालाना दिया जाता है।
चलिए अब ब्याज दर की जानकारी मिल है तो अब आगे बढ़ते है गणना की तरफ। एक बात ओर ध्यान रखना कि 5 साल वाली जो डाकघर की एफडी है इसमें आपको आयकर में भी छूट मिलती है इसलिए ये भी आपके लिए एक बड़ा बेनिफिट है।
5 साल के निवेश पर इतना रिटर्न मिलेगा
डाकघर की एफडी स्कीम में आप जो 5 साल के लिए अपने पैसे को निवेश करेंगे उस पर 7.5 फीसदी सालाना वाली ब्याज दर लागू होने वाली है ओर इसी के हिसाब से हम यहां गणना करेंगे। 50 हजार से गणना शुरू करते है ओर फिर आगे 10 लाख की तरफ लेकर जाते है।
50 हजार से 5 लाख की गणना
डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 50 हजार 5 साल के लिए निवेश पर आपको ₹72,400 का रिटर्न मिलने वाला है। इसके अलावा 1 लाख निवेश करेंगे तो आपको ₹1,44,995 रिटर्न मिलेगा। ठीक इसी तरह से 2 लाख पर आपको ₹2,89,990 मिलेंगे और 3 लाख निवेश करने के बाद में आपको ₹4,34,984 रिटर्न डाकघर देता है। इसके अलावा डाकघर की इस स्कीम में आप 4 लाख का निवेश 5 साल के लिए करेंगे तो आपको ₹5,79,979 रिटर्न ओर 5 लाख निवेश पर ₹7,24,974 मिलेगा।
6 लाख से 10 लाख निवेश की गणना
डाकघर की 5 साल की समय अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में अपने अगर 6 लाख का निवेश किया है तो 5 साल के बाद में आपको ₹8,69,969 का रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा 7 लाख पर आपको ₹10,14,964 रिटर्न ओर 8 लाख पर ₹11,59,958 रिटर्न मिलने वाला है। इस स्कीम में 5 साल के लिए 9 लाख का निवेश करेंगे तो आपको ₹13,04,953 रिटर्न मिलेगा और जो 10 लाख की एफडी आप करेंगे तो उसमें आपको 5 साल के बाद में डाकघर की ओर से ₹14,49,948 रिटर्न दिया जाने वाला है।
जरूरी बात जो ध्यान रखनी है
आप डाकघर की एफडी में या फिर किसी भी योजना में निवेश करते है तो ब्याज दर पर आपको ध्यान जरूर देना है क्योंकि समय के साथ ब्याज दरों में बदलाव होता रहता है। इसलिए हमेशा निवेश वाली संस्था में आपको पहले ब्याज दरों की जानकारी लेनी है ओर फिर आपको अपने निवेश की प्लानिंग करनी होती है।
सूचना : यहां आर्टिकल में बताई गणना केवल आपकी जानकारी के लिए है ओर किसी भी निवेश को करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।