CIBIL Score एक झटके में आयेगा ऊपर, बस ये तीन काम करलो टाइम पर
CIBIL Score Increase - आज के समय में लोगों की जिंदगी भागदौड़ वाली हो चुकी है और सभी लोग पैसे का लेनदेन ऑनलाइन हर जगह पर करने लगे है. ऐसे में लोगों को क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की आदत लग चुकी है. इसके साथ ही बढ़ती महंगाई ने लोगों को अब लोन लेने पर भी मजबूर कर दिया है. किसी को घर बनाना है किसी को गाड़ी लेनी है तो किसी को अपने कुछ जरुरी कार्यों को पूरा करना है लेकिन उसके लिए लोन लेने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आता है.
लेकिन यहाँ तक तो बात ठीक है की कोई भी बाँदा जब लोन लेगा तो उसको चुकाएगा भी. बात तक बिगड़ जाती है जब लोन मिलता ही नहीं है क्योंकि भागदौड़ में और आर्थिक उठापटक में कब हमारा सिबिल स्कोर कम हो जाता है इसका हमे पता ही नहीं चलता है. अब सिबिल स्कोर अगर कम हो जायेगा तो फिर कोई भी बैंक आपको लोन नहीं देगा क्योंकि इसमें आपके आर्थिक करियर पर एक बट्टा सा लग जाता है. अगर कहीं से जुगाड़ करके आपने लोन ले भी लिया तो आपको काफी अधिक ब्याज में लोन मिलेगा.
इसलिए कुलमिलाकर बात आ जाती है आपके सिबिल स्कोर पर की आखिर वो ख़राब हुआ तो कैसे और अगर ख़राब हो गया है तो फिर वापस से सही कैसे होगा. आपको चिंता करने की जरुआत नहीं है क्योंकि उसको आसानी के साथ में बस कुछ सिंपल से स्टेप फॉलो करने के बाद में वापस लाया जा सकता है. देखिये आपका सिबिल स्कोर क्यों कम हुआ और कैसे उसको वापस से सही किया जा सकता है.
सिबिल स्कोर कब कम हो जाता है?
- सिबिल स्कोर कम होने का एक कारण नहीं होता है और ये भी सच है की हमारी गलतियों की वजह से ही हमारा सिबिल स्कोर कम होता है. इसके कम होने के कारण निम्लिखित हो सकते है.
- अगर आपने लोन लिया हुआ है और उसकी किस्तों का भुगतान समय पर नहीं किया है तो आपका सिबिल स्कोर कम हो जायेगा.
- अगर आपके पास में क्रेडिट कार्ड है और आप उस कार्ड की कुल लिमिट का 30 फीसदी से अधिक हिस्सा इस्तेमाल करते है तो भी आपका सिबिल स्कोर कम हो जायेगा.
- अगर आप बात बात लोन के लिए आवेदन कर रहे है तो भी आपका सिबिल रिपोर्ट में स्कोर कम हो सकता है.
- किसी भी बैंक की तरफ से आपको डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है तो भी आपका सिबिल स्कोर कम हो जाता है.
सिबिल स्कोर कम होने से होने वाली परेशानी?
वैसे तो सिबिल स्कोर आपकी जिंदगी में और आपके रोजमर्रा के कार्यों में कोई दखल नहीं डालता है लेकिन जैसे ही आप कोई वित्तीय लेनदेन बैंकों के साथ में करते है तो उस वित्तीय लेनदेन के बीच में सिबिल स्कोर आ जाता है. सिबिल स्कोर ख़राब होने के कई नुकसान आपको होते है. देखिये सिबिल स्कोर कम होने से होने वाले नुकसान -
- आपको किसी भी बैंक से लोन का लाभ नहीं दिया जाता है.
- अगर आपको कोई बैंक लोन देगा तो आपसे अधिक ब्याज की वसूली करेगा.
- कई नौकरियों में भी सिबिल स्कोर की जाँच की जाती है और खासकर जब नौकरी अकॉउंट से रिलेटेड हो तो ये जरुरी होता है.
- आपको घर बनाने या फिर कार खरीदने या किसी भी और कारण के लिए कोई भी बैंक लोन नहीं देता है.
सिबिल स्कोर को बढ़ने के तरीके
आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो चूका है और आप उसको सही करना चाहते है तो ये एक लम्बा प्रोसेस होता है. आमतौर पर सिबिल स्कोर को साई करने में 6 महीने से लेकर के 12 महीने तक भी लग सकते है. इसके लिए आपको कुछ नियमों का नितमित रूप से ध्यान रखना होता है तब जाकर के आपका सिबिल स्कोर सही होता है.
- आपने जो भी लोन लिए है तो उनका बकाया समय पर भरना है और क़िस्त भरने में देरी नहीं करनी है.
- एक से अधिक लोन ले लिए है तो सभी का निपटारा जल्द से जल्द करने की कोशिश करनी चाहिए.
- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल 30 फीसदी या फिर इससे भी कम करना शुरू कर दीजिये.
- पहले से अगर लोन चल रहा है तो दूसरे लोन के लिए आवेदन नहीं करना है.
- जब पहला लोन खत्म हो जाए तब जाकर के दूसरे लोन के लिए आवेदन करना है.
तो दोस्तों इस प्रकार से आप आसानी के साथ में अपने सिबिल स्कोर को बढ़ा सकते है. दोस्तों यहां हमने केवल आम आदमी की जंदगी में अक्सर होने वाली घटनाओं को ही शामिल किया है.