1. Home
  2. Business

सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट! जानें क्यों आज है खरीदारी का सुनहरा मौका

Big fall in gold prices! Know why today is a golden opportunity to buy
आज के दिन अगर आपने सोने के आभूषण खरीदने का या फिर सोने की खरीदारी का प्लान बनाया है तो आज का दिन आप सभी के लिए बहुत खास हो सकता है क्योंकि सोने के दामों में आज भरी गिरावट देखने को मिली है. आज जो गिरावट देखने को मिली है ये गिरावट अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती की घोषणा के बाद में हुई है.

19 दिसंबर 2024, गुरुवार: आज का सोने का भाव गिरावट के बाद में ₹75,920 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है और आज ये दाम ₹733 की गिरावट दर्ज होने के बाद सामने आये है. सोने के जानकारों के अनुसार सोने के दामों में जो आज गिरावट दर्ज हुई है ये गोइरावत आगे भी कुछ दिनों तक जारी रह सकती है लेकिन अभी इसको लेकर पुख्ता तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता.

फेडरल रिजर्व का कितना असर हुआ है?

बीती रात को यानि की बुधवार की रात को फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में 0.25% की कटौती का फैसला लिया गया है और उसके बाद से सीधे तौर पर सोने के वायदा और घरेलू बाजार की कीमतों में इसका असर साफ साफ देखने को मिला है.

ये साल भी ख़त्म होने जा रहा है और बताया जा रहा है की 2025 की शुरआत में फेडरल रिजर्व की तरफ से फिर से 2 और कटौती की जा सकती है और इसकी पूरी पूरी सम्भावना जताई जा रही है. अभी जो कटौती की गई है उससे पहले योजना ये थी की 0.25% की कटौती चार बार की जाएगी लेकिन इसे घटाकर दो बार कर दिया गया है।

घरेलू वायदा बाजार में सोने का हाल

एमसीएक्स एक्सचेंज पर फरवरी 2025 में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत ₹733 की गिरावट के साथ ₹75,920 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। वहीं मार्च 2025 की डिलीवरी के लिए चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है। चंडी का न्य भाव सामने आने के बाद में अब ₹88,224 प्रति किलोग्राम पर आ चुकी है. इसमें आज ₹2,156 की एक बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 

घरेलू हाजिर बाजार में सोने के दाम

देश की राजधानी दिल्ली के बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा देश के बाकि हिस्सों में और बड़े शहरों के अलावा जो प्रमुख शहर है उनमे भी आज सोने के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹79,100 प्रति 10 ग्राम हो गया है और 99.5% शुद्धता वाला सोना आज ₹78,700 प्रति 10 ग्राम हो चूका है.

वैश्विक बाजार में सोने का हाल

आज वायदा बाजार में सोने की कीमत में 1.15% (₹13.60) की गिरावट होने के चलते यह ₹2,622.70 प्रति औंस पर पहुंच गया। इसके अलावा हाजिर बाजार में सोने की वैश्विक हाजिर कीमत में मामूली बढ़त दर्ज की गई जो 0.97% (₹24.98) बढ़कर ₹2,610.33 प्रति औंस हो गई। 

बाजार का रुझान की अगर बात करें तो विशेषज्ञों का मानना है कि फेडरल रिजर्व के निर्णय के चलते घरेलू और वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में गोल्ड रेट किस दिशा में जाते हैं।

खरीदारी का सही समय

सोने के भाव में आज होने वाली गिरावट के बाद आज उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है जो लंबे समय से सोने की खरीदारी करने की योजना बना रहे थे। यह गिरावट खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकती है जो शादी या अन्य विशेष अवसरों के लिए आभूषण खरीदना चाहते हैं या फिर सोने की खरदारी निवेश करने के लिए करने वाले है.

Disclaimer: सोने की कीमतें समय के अनुसार बदल सकती हैं। खरीदारी से पहले अपने स्थानीय बाजार में दाम की पुष्टि अवश्य करें। इसके अलावा आप बाजार से सोना खरीदारी करेंगे उसमे GST और मेकिंग चार्ज भी शामिल हो जाते है इसलिए कीमते भिन्न हो सकती है.

AROUND THE WEB