7th Pay Commission: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी, बढ़ेगा ये भत्ता, सैलरी में होगी बढ़ोतरी
दोस्तों, इस दिवाली से पहले केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत रोड माइलेंज अलाउंस (Road Mileage Allowance) को रिवाइज करने का फैसला किया है, जिससे कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होने वाली है। इससे पहले, इस साल सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 50% तक इजाफा किया था, जिसका सीधा असर 13 अन्य भत्तों पर भी पड़ा था, जो अपने आप 25% तक बढ़ गए थे।
रोड माइलेंज अलाउंस में क्या बदलाव है?
केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को उनके ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल और शहर के आधार पर रोड माइलेंज अलाउंस (RMA) दिया जाता है। इस बार भारतीय सेना के अधिकारियों के लिए RMA को रिवाइज किया गया है। इससे पहले महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ ही कई अन्य अलाउंसेज में भी बढ़ोतरी की गई थी। अब, सरकार ने रोड माइलेंज अलाउंस को भी तत्काल प्रभाव से लागू करने की मंजूरी दे दी है।महंगाई भत्ता बढ़ने से किन भत्तों में हुई बढ़ोतरी?
सरकार ने मार्च 2024 में जनवरी से जून 2024 की अवधि के लिए महंगाई भत्ते में 50% तक इजाफा किया था, जिसके बाद कई भत्ते अपने आप बढ़ गए। इनमें शामिल हैं:- टफ लोकेशन अलाउंस
- कंवेंस अलाउंस
- महिला कर्मचारियों के बच्चों के लिए स्पेशल अलाउंस
- बच्चों की शिक्षा भत्ता
- हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
- होटल में ठहरने का भत्ता
- शहर के भीतर यात्रा के लिए यात्रा खर्च की प्रतिपूर्ति
- भोजन भत्ता या दैनिक भत्ता
- ड्रेस अलाउंस
- स्प्लिट ड्यूटी अलाउंस और डेप्युटेशन अलाउंस