Bhains Ka Doodh Badhane Ki Dawa
Bhains Ka Doodh Badhane Ki Dawa

आज के समय में पशुपालकों को अपनी भैंस के दूध को बढ़ाने की काफी चिंता होती है क्योंकि भैंस जब दूध कम देने लगती है तो पशुपालकों की आमदनी भी कम हो जाती है। बहुत सारे ईलाज करने के बाद भी कई बार दूध में बढ़ौतरी नहीं होती है जिसकी वजह से पशुपालक काफी निराश नजर आते है।

लेकिन अब आप घर पर ही रहकर घरेलु तरीकों से अपनी भैंस का दूध बढ़ा सकते है और इसमें आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं आने वाला है। आपकी भैंस का दूध दोगुना हो जायेगा अगर आपने इस तरीके को सही से कर लिया तो। चलिए जानते है की घर पर रहकर ही भैंस का दूध कैसे बढ़ाया जा सकता है।

भैंस का दूध बढ़ाने की अचूक दवा

गावं देहात में लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है जब उनकी भैंस दूध कम देने लगती है क्योंकि उनके पुरे परिवार की आर्थिक व्यवस्था भैंस के दूध पर ही टिकी होती है। भैंस का दूध बढ़ाने के लिए आप कुछ आसान से ऊपर करके आसानी से इसमें सफलता प्राप्त कर सकते है।

लोबिया घास खिलने से बढ़ेगा भैंस का दूध

अगर आपकी भैंस दूध कम देने लगी है तो आपको अपनी भैंस को लोबिया घास खिलानी चाहिए। पशुपालन विभाग की तरफ से भी इसके लिए काफी जोर दिया जाता है। लोबिया घास में काफी बेहतरीन औषिधिये गुण मौजूद होने के चलते ये घास पशु के पाचन सिस्टम को दुरुस्त करनी है। जब पशु का पाचन सिस्टम सही हो जाता है तो वो दूध भी अधिक देने लगता है।

लोबिया घर में प्रोटीन और फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है। लोबिया घास खिलाने से पशुओं को कोई भी नुकसान नहीं होता है। लोबिया घास से प्राकर्तिक तरीके से भैंस का दूध बढ़ता है और दूध पौष्टिक होने के साथ साथ में काफी बेहतरीन स्वाद वाला भी होता है।

गेहूं के दलिया वाली दवा का इस्तेमाल

गावं देहात में गेहूं का दलिया पशुओं को बहुत अधिक खिलाया जाता है और आप ऐसी दलिया से अपनी भैंस के दूध को बढ़ाने की दवा को बना सकते है। इसके लिए आपको गेहूं का दलिया 200 ग्राम लेना है और इसमें आपको 100 ग्राम गुड़ और 50 ग्राम मैथी के साथ में एक कच्चा नारियल और थोड़ी थोड़ी मात्रा में अजवाइन और जीरा मिलाना है।

इसके बाद में इनको मिश्रित करके दवा तैयार करें। इस दवा को दो महीने तक आपको अपने पशु को सुबह खली पेट देनी है। कुछ दिन में ही आपकी भैंस का दूध बढ़ना शुरू हो जायेगा।

सरसो के तेल वाली दवाई

आप घर पर ही सरसों के तेल के साथ में आते को मिलाकर भी पशुओं के दूध को बढ़ाने की दवाई को तैयार कर सकते है। इसके लिए आपको 200 ग्राम सरसों के तेल में 300 ग्राम गेहूं का आता मिलाना है और इसको पशु को रोजाना 15 दिन तक शाम के समय खिलाना है।

आपको ये ध्यान रखना है की जब पशु पानी और चारे से निवर्त हो जाए तो उसके बाद इस दवा को देना है। दवा देने के बाद में पशु को सुबह तक और कुछ ना ही खिलाना है और ना ही पानी देना है। इस दवा से भी कुछ ही दिन में भैंस के दूध में बढ़ौतरी होने लगती है।

Blogging is not an easy task and keeping abreast of all the news of the country and the world on a daily basis is no less than an art. I publish information related to business and finance here for all...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *