वरिष्ठ नागरिकों के लिए निवेश वाली बेहतरीन स्कीम, निवेश पर मिलेगा मोटा पैसा, जाने डिटेल

by Kunal Bibhuti
Best investment schemes for senior citizens

नई दिल्ली, 24 जून 2024: सेवानिवृत्ति के बाद सभी लोग चाहते है की उनका जीवन आराम दायक और खुशियों से भरा हुआ हो लेकिन आर्थिक रूप से आने वाली परेशानियों के चलते सभी लोगों का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। इसके लिए आज के समय में बहुत से सेवानिवृत होने वाले लोग अपने आने वाले भविष्य के लिए निवेश का रास्ता चुनते है।

निवेश के लिए मौजूदा समय में सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र में बहुत सारी ऐसी योजनाओं को चलता जा रहा है जिनमे निवेश करने के बाद में आप सभी अपने आने वाले भविष्य की आर्थिक चिंताओं से मुक्ति पा सकते है। इन योजनाओं में निवेश करने के बाद में आप अपने लिए एक नियमित आय के स्रोत बनाने में सफल हो जाते है। चलिए आपको बताते है की कौन कौन सी स्कीम में सीनियर सिटीजन को निवेश करना सही रहने वाला है और कौन कौन सी स्कीम में निवेश करने के बाद में क्या क्या लाभ मिलने वाला है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकारी योजनाएं

वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत सरकार की तरफ से बहुत सारी योजनाओं को चलाया जा रहा है ताकि रिटायर होने के बाद में सभी वरिष्ठ नागरिक अपने आने वाले जीवन को सुखमय तरीके से व्यतीत कर सके। इन सभी योजनाओं में से कुछ में हर महीने पेंशन का लाभ भी प्राप्त होता है। देखिये कौन कौन सी स्कीम में क्या क्या लाभ मिल रहा है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS): यह भारत सरकार द्वारा संचालित सबसे पॉपुलर योजना है जो की वरिष्ठ नागरिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक निवेश कर सकते हैं। 1 अप्रैल 2023 से इस योजना पर 8.3% वार्षिक ब्याज मिल रहा है। मौजूदा समय में कोई भी सीनियर सिटीजन अगर इस स्कीम में निवेश करता है तो उसको काफी बेहतरीन रिटर्न का लाभ सरकार की तरफ से दिया जाता है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY): 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक इस योजना में निवेश कर सकते हैं और सरकार की तरफ से दिए जा रहे हर महीने पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते है। इसमें प्रतिमाह ₹1,000 या ₹3,000 की पेंशन मिलती है और ये अंतर् आपके निवेश की राशि के चलते होता है।

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (NPS): यह एक स्वैच्छिक पेंशन योजना है जिसमें 60 वर्ष की आयु से पेंशन मिलती है। इस स्कीम में आपको एकमुश्त अपने पैसे को निवेश करना होता है और आपके निवेश की गई राशि पर जो भी ब्याज होता है वो आपको पेंशन के रूप में दे दिया जाता है। इसमें अगर आप अधिक पैसे निवेश करते है तो आपको पेंशन का लाभ भी अधिक दिया जाता है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए गैर-सरकारी योजनाएं

जिस तरीके से वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार की तरफ से निवेश की योजनाएं चाय जा रही है ठीक उसी प्रकार से उनको लाभ देने के लिए बहुत सारी गैर सरकारी योजनाओं को भी चलाया जा रहा है। इनमे भी वरिष्ठ नागरिकों के निवेश करने पर काफी बेहतरीन लाभ मिलते है और उनके आने वाले जीवन में आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है। देखिये कौन कौन सी गैर सरकारी योजनाएं है जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतरीन है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधि जमा (FD): आज के समय में देश के कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष FD योजनाएं चला रहे है ताकि उनको निवेश करने पर अच्छी ब्याज दरों के साथ में बेहतरीन रिटर्न का लाभ दिया जा सके। इन योजनाओं में ब्याज दरें सामान्य FD योजनाओं से अधिक होती हैं और ऐसी कारण से ये वरिष्ठ नागरिकों के लिए फायदेमंद है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए म्यूचुअल फंड: कम जोखिम वाले म्यूचुअल फंड वरिष्ठ नागरिकों के लिए निवेश का एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिकों को काफी मोटा पैसा मिल सकता है। एक अनुमान के अनुसार म्यूच्यूअल फंड में निवेश करके 12 से 15 फीसदी तक का रिटर्न आसानी के साथ में हासिल किया जा सकता है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बीमा योजनाएं: कई बीमा कंपनियां वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य और जीवन बीमा योजनाएं प्रदान करती हैं। बिमा योजना वरिष्ठ नागरिकों को ना केवल उनके स्वास्थ्य की चिंता से मुक्त करती है बल्कि जन्मे निवेश करने के बाद में मच्योरिटी पर काफी अधिक लाभ भी मिलता है।

You may also like

Leave a Comment