1. Home
  2. Business

Post Office RD: 500, 1000, 2000, 5000 और 10000 महीना 5 साल के लिए डालने पर कितना पैसा मिलेगा

Post Office RD: 500, 1000, 2000, 5000 और 10000 महीना 5 साल के लिए डालने पर कितना पैसा मिलेगा

Post Office RD Scheme - डाकघर में निवेश के बारे में आज के समय में सभी लोग जानते है और सभी को अब अच्छे से ये पता है की डाकघर में निवेश करने पर काफी अच्छी ब्याज दरों के साथ में रिटर्न का लाभ भी दिया जाता है। लेकिन डाकघर की स्कीम में कितना पैसा निवेश करने पर आपको कितने साल बाद कितना पैसा मिलने वाला है इसकी जानकारी भी अगर पहले ही चल जाए तो फिर निवेश का मजा दोगुना हो जाता है। डाकघर की आरडी स्कीम में हर महीने अगर आप 2000 रूपए का निवेश करते है और इस निवेश को आने वाले 5 साल की अवधी के लिए जारी रखते है तो आपको डाकघर की तरफ से कितना पैसा मिलने वाला है? या फिर अगर आपने हर महीने 3 हजार रूपए को पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश करना शुरू कर दिया तो फिर आपको 5 साल के बाद में कितना पैसा मिलेगा? चलिए इस आर्टिकल में आपको इस निवेश की पूरी गणना समझते है ताकि जब भी आप निवेश करें तो आपको पहले से मालूम हो की आपके द्वारा निवेश किये गए पैसे पर आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है।

इस परिस्थिति में बदल सकता है रिटर्न का पैसा

पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने से पहले आपको इस बारे में भी जानकारी होनी चाहिए की आपको मौजूदा समय में आरडी स्कीम के निवेश पर जो ब्याज दर दी जा रही है वो ब्याज दर समय के साथ साथ में बदली भी जाती है। इसलिए निवेश से पहले आपको डाकघर में ये पता करना होगा की आपको कितनी ब्याज दरों के साथ में रिटर्न दिया जायेगा। यहाँ इस आर्टिकल में हमने 6.70 फीसदी सालाना की दर से गणना की है।

पोस्ट ऑफिस आरडी में 500 महीना जमा पर कितना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में अगर आपने हर महीने 500 रूपए का निवेश अगले 5 साल के लिए किया है तो आपको डाकघर की तरफ से 6.70 फीसदी की दर से गणना करने के बाद में ही रिटर्न का लाभ दिया जायेगा। इसमें आपकी तरफ से 5 साल की अवधी के दौरान कुल 30,000 रूपए का निवेश किया जाता है। इस पैसे के निवेश के बाद में आपको 5 साल के बाद में 5,683 रूपए ब्याज के रूप में दिए जाते है। आपको 5 साल के बाद में कुल 35,683 रूपए रिटर्न के रूप में मिलेंगे।

1000 महीना जमा पर कितना मिलेगा - Post Office RD Scheme

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में हर महीने 1000 रुपए का निवेश अगले 5 साल की अवधी के लिए अगर किया जायेगा तो डाकघर की तरफ से आपको 6.70 फीसदी ब्याज के अनुसार गणना करने के बाद में आपको 11,366 रूपए ब्याज के दिए जायेंगे। आपकी तरफ से इस अवधी में हर महीने 1000 के हिसाब से कुल 60000 रूपए का निवेश होगा और आपको कुल मच्योरिटी अमाउंट 71,366 रूपए का मिलने वाला है।

RD Scheme में 2000 महीना जमा पर कितना मिलेगा

Post Office RD Scheme में आपने हर महीने 2000 रूपए का अगर निवेश करना शुरू किया है तो आपको 5 साल में कुल 1 लाख 20 हजार रूपए इसमें जमा करने होंगे जो हर महीने 2000 के हिसाब से आपको किस्तों में जमा करने है। आपको 5 साल के बाद में डाकघर की तरफ से 22,732 रूपए ब्याज मिलेगा और कुल मच्योरिटी अमाउंट 5 साल की अवधी पूरी होने के बाद में आपको 1,42,732 रूपए मिलेगा।

हर महीने 5000 की RD करने पर कितना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस में हर महीने अगर आप 5000 रूपए की आरडी करते है तो आपको 5 साल की अवधी में इस स्कीम में 3 लाख रूपए का निवेश करना होगा और इस पैसे पर आपको डाकघर 6.70 फीसदी के हिसाब से ब्याज देने वाला है। इस ब्याज दर से गणना करने के बाद में आपको 5 साल में कुल 56,829 रुपया ब्याज मिलेगा और 5 साल के बाद में कुल मच्योरिटी अमाउंट आपको 3,56,829 रूपए मिलेगा।

10000 की RD करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

हर महीने आपने 10000 रूपए की पोस्ट ऑफिस की RD Scheme में निवेश करने की सोच ली है तो आपको इस स्कीम में 5 साल में कुल 6 लाख रूपए का निवेश करना होगा। इस निवेश के हिसाब से आपको 5 साल के बाद में डाकघर की तरफ से 1,13,658 रूपए ब्याज दिया जायेगा और आपको 5 साल के बाद में कुल 7,13,658 रूपए मच्योरिटी अमाउंट मिलने वाला है।

AROUND THE WEB